बहु प्रतीक्षित सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (lower pcs) 2019 मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम घोषित।
बहु प्रतीक्षित सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (lower pcs) 2019 मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम घोषित। The most awaited Combined Lower Subordinate Services (Lower) 2019 Mains Exam Schedule has been declared.
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के विज्ञापन संख्या-01-परीक्षा/2019, सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2019 मुख्य परीक्षा का कार्यक्रम आयोग द्वारा घोषित किया गया है। upsssc परीक्षा नियंत्रक ने मुख्य परीक्षा की जानकारी देते हुए बताया कि मुख्य परीक्षा का आयोजन दिनांक 21 अक्टूबर को लखनऊ में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है।
मुख्य परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जायेगी। प्रथम पाली में सामान्य बुद्धि परीक्षण एवं सामान्य ज्ञान प्रथम प्रश्न पत्र में पूछा जायेगा जिसकी समयावधि सुबह 10 बजे से 11:30 बजे तक। वही दूसरी पाली की समयावधि दोपहर 2:30 बजे से 4 बजे तक होगी जिसमें सामान्य विज्ञान/अंकगणित एवं सामान्य हिंदी से प्रश्न पूछे जायेंगे। जबकि प्रारंभिक परीक्षा में सामान्य बुद्धि परीक्षण, सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान/अंकगणित एवं सामान्य हिंदी से संबंधित 150 प्रश्न पूछे गये थे जो कि 300 अंक थे जिसके लिए समयावधि 2 घण्टे की थी।
visit official website Download pdf
Read also:-भारतीय तट रक्षक भर्ती 2021 यांत्रिक/ नाविक 01/2022 भर्ती एग्जाम सिटी और तारीख देखें