'टिप टिप बरसा पानी' से करोड़ों मर्दों के पसीने छुड़ा देने वाली एक्ट्रेस रवीना टंडन ने अपने जमाने यानी 90s जमाने की कुछ बातों का खुलासा किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि एक प्रोड्यूसर की बेटी होने के बावजूद उन्हें किस तरह से फिल्म इंडस्ट्री में मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। 

रवीना का खुलासा, 90s के समय अखबारों के एडिटर की चलती थी मनमानी

सीनियर जर्नलिस्ट भारती एस प्रधान को दिए एक इंटरव्यू में रवीना टंडन ने खुलासा किया कि 90s के समय की प्रेस बहुत गंदी हुआ करती थी। उन्होंने बताया कि उस समय सब न्यूजपेपर के एडिटर के रहमो करम पर रहा करते थे। एक्टरो और एक्ट्रेसो को एडिटर्स की जी हजूरी करनी पड़ती थी। ताकि कोई उनके बारे में गलत न लिखे। कोई अफवाह न फैलाए।

रवीना आगे बताती थी कि जब कोई एडिटर को किसी एक्टर या एक्ट्रेस से माफी मांगनी होती थी तो वे एक आर्टिकल में लास्ट में कहीं एक लाइन लिख देते थे बस जोकि लोगों को बहुत कम दिखता था। तब न्यूज पेपर वालों की खूब मनमानी चला करती थी। इसलिए न्यूज पेपर वालों यानी जर्नलिस्ट को दोस्त बना करके रखना पड़ता था। 

रवीना ने आज के समय के सोशल मीडिया को सराहा

90s के समय और अब के समय को याद करते हुए रवीना कहती हैं कि आज के समय में अगर आपके बारे में कोई अफवाह या गलत बात फैलती है तो आप उसका खंडन अपने सोशल मीडिया एकाउंट से कर सकते हैं। आप अपनी बात को सबके सामने रख सकते हैं। 

रवीना टंडन पर हाल ही में एक बाघ के करीब जीप ले जाने के बाद वन नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया था। हालांकि उन्हें वन अधिकारियों से राहत मिली है। वन अधिकारियों ने घटना की जिम्मेदारी चालक पर ली है। कुछ न्यूज आर्टिकल में कहा गया कि रवीना की गलती थी लेकिन बाद में रवीना ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर आकर सफाई दी और आरोपों को झूठा ठहराया। 

हॉट सीन किए लेकिन कभी किसिंग सीन नहीं किया

 

रवीना टंडन ने कई गानों में अपने खूबसूरत हुस्न का दीदार बहुत ही उत्तेजक अंदाज में कराया लेकिन उन्होंने कभी किसिंग सीन नहीं दिया। इसके पीछे का कारण बताते हुए वह कहती हैं कि ऐसा करने में वह कभी कंफरटेबल महसूस नहीं करती थी। 

गलती से होंठ छूने पर जब रो गई थी 

एक ऐसे ही वाकये को याद करते हुए रवीना बताती हैं कि एक बार एक सीन के दौरान गलती से पुरुष एक्टर का होंठ उन्हे चेहरे पर छू गया था जिसके बाद कमरे में आने के बाद वह खूब रोई थी। 

 

रवीना टंडन का इंटरव्यू 

जहां आज के जमाने में सभी एक्ट्रेस किसिंग सीन करने पर कोई गुरेज नहीं करती हैं तो इस पर प्रतिक्रिया देते हुए वह कहती हैं कि अगर कोई करना चाहे तो वह कर सकती हैं लेकिन किसी को जबरदरस्ती जोर देके ऐसा नहीं कराना चाहिए। यह सबकी इंडीविज्युवल चॉइस होनी चाहिए।

You Might Also Like