भारतीय सिनेमाई (Indian Cinema) दुनिया में कलाकार के अभिनय को जितना प्यार, जितनी शोहरत मिलती है, वो सभी नहीं मिलती।

मगर अभिनेताओं-अभिनेत्रियों के इस प्रेम, यश और शोहरत को बदनाम होने में देर नहीं लगती क्योंकि कभी कभी ये लोग कुछ ऐसे कृत्य कर जाते हैं, जिन पर उनके चाहने वालों को शर्मिंदा होना पड़ता है।

ऐसे ही 5 ऐसी जानी-मानी अभिनेत्रियां हुईं हैं, जिन पर मुकदमे दर्ज हो चुके हैं और उन्हें गिरफ्तार भी किया गया है।

1- सोनाली बिंद्रे

sonali bendre

सिनेमा जगत में इस अभिनेत्री को ज्यादा फिल्में करने का मौका नहीं मिला। मगर फिर भी जितनी भी फिल्में कीं, उनमें जबरदस्त प्रदर्शन किया।

वर्ष 2012 में अदाकारा सोनाली बिंद्रे को मंबई पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था क्योंकि जो ड्रेस उन्होंने पहनी थी, उससे लोगों की धार्मिक भावनाओं ठेस पहुंची थी। इसके बाद 12 हजार रूपये की जमानत राशि पर उन्हें छोड़ दिया गया।

2- सना खान

sana khan

वर्ष 2014 में बेहद खूबसूरत अदाकारा सना खान को उनके नौकर व ब्वॉयफ्रेंड इस्माइल खान समेत गिरफ्तार किया गया था।

एक महिला के साथ छेड़छाड़ और धमकाने के आरोप में पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री सना खान और उनके प्रेमी इस्माइल खान को गिरफ्तार किया था।

3- श्वेता बसु प्रसाद

shweta basu prasad

जिन बॉलीवुड अभिनेत्रियों को अपराध के गंभीर मामलों में गिरफ्तार किया गया है, उनमें एक नाम अदाकारा श्वेता बसु प्रसाद का भी है।

वर्ष 2014 में हैदराबाद पुलिस ने उन्हें वेश्यावृत्ति के मामले में रंगे हाथों गिरफ्तार किया। वो दो बार वेश्यावृत्ति के मामले में गिरफ्तार हो चुकी हैं।

4- ममता कुलकर्नी

mamta kulkarni

कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री ममता कुलकर्नी वर्ष 2003 से अचानक गायब हो गईं।

वर्ष 2014 में ड्रग तस्करी के आरोप में बॉलीवुड की पूर्व अदाकारा ममता कुलकर्णी को गिरफ्तार कर लिया गया।

केन्या की ड्रग इंफोर्समेंट एजेंसी और यहां की पुलिस ने उन्हें उनके पति के साथ गिरफ्तार किया है।

5- मधुबाला

madhubala

अपने दशक की सबसे बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक मधुबाला भी थीं। उन्हें वर्ष 1957 में गिरफ्तार किया गया था।

दरअसल, उन्होंने वर्ष 1957 में फिल्म साइन करने और एडवांस में पेमेंट लेने के बावजूद बीआर चोपड़ा की फिल्म करने से मना कर दिया था।

You Might Also Like