क्रिकेट के सबसे कठिन प्रारूप टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में कई बार ऐसे मौके आए, जब बल्लबाजों को 199 रन के स्कोर (Player out on 199) पर आउट होना पड़ा।

टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज के तौर पर खिलाड़ी के धैर्य की परीक्षा होती है। 

मगर दुर्भाग्यवश या आत्मविश्वास की कमी के कारण पांच ऐसे बल्लेबाजों को 199 के स्कोर पर आउट होना पड़ा।

क्रिकेट के सबसे कठिन प्रारूप टेस्ट क्रिकेट में कई बार ऐसे मौके आए, जब बल्लबाजों को दोहरे शतक से सिर्फ एक दूर के रकोर पर आउट होना पड़ा।

इस लिस्ट में दो भारतीय खिलाड़ियों का भी नाम है।

के एल राहुल (भारतीय)

kl rahul

मौजूदा दौर में कलात्मकता के मामले में भारतीय सलामी बल्लेबाज के एल राहुल का नाम भी शुमार है।

2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मैच में राहुल दोहरा शतक बनाने से चूक गए थे।

इस मैच में इस खिलाड़ी ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन दिखाते हुए 199 रन बनाए थे मगर करियर का पहला दोहरा शतक बनाने से चूक गए।

ये भी पढ़ें: 2011 के वर्ल्ड कप के बाद इन खिलाड़ियों का करियर खत्म

199 के फेर फंसने वाले केएल राहुल दुनिया के 9वें और भारत के दूसरे खिलाड़ी हैं।
बता दें कि के एल राहुल ने अपने टेस्ट करियर में अबतक कुल 36 मैच खेले हैं।

इस दौरान उन्होंने 34.58 की औसत से 5 शतक और 11 अर्धशतक के साथ 2006 रन बनाए हैं।

स्टीव वॉ (ऑस्ट्रेलिया)

steve wagh

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज स्टीव वॉ भी 199 के फेर फंस चुके हैं।

वर्ष 1999 में वेस्टइंडिज के खिलाफ वह शानदार बैटिंग कर रहे थे।

मगर 199 रन बनाकर वह कैच आउट हो गए और इस सूची में शामिल हो गए।

बता दें कि इस मैच को वेस्टइंडिज के दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा की 153 रनों की शानदार पारी के लिए याद किया जाता है।

इस खिलाड़ी ने एक छोर पर डटकर टीम को 1 विकेट से मैच जिताया था।

सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)

sanath jaysuriya

क्रिकेट के अलग-अलग प्रारूपों में इस श्रीलंकाई खिलाड़ी के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं।
मगर यह खिलाड़ी भी टेस्ट मैच में 199 फेर में फंसकर आउट हो चुका है।

वर्ष 1997 में भारत के खिलाफ कोलंबो में खेले गए टेस्ट में जयसूर्या ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे।

मगर यह खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज दोहरे शतक से महज 1 रन दूर रह गया।

इस उन्होंने 226 गेंदों का सामना करते हुए 21 चौके और 2 छक्के की मदद से 199 रन बनाए।

कुमार संगकारा (श्रीलंका)

kumar sangakara

क्रिकेट इतिहास में जिन बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाजों की गिनती होती है, उनमें इस खिलाड़ी का भी नाम आता है।

यह खिलाड़ी में टेस्ट करियर के दौरान 199 के फेर में फंस चुका है।

वर्ष 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मैच में दोहरे शतक का कारनामा हासिल करने से यह खिलाड़ी सिर्फ1 रन से दूर रह गया।

इस मैच में कुमार संगकारा छक्के के साथ दोहरा शतक पूरा करना चाहते थे।
शॉट लगने के बाद उन्होंने दोहरे शतक का जश्न भी मनाना शुरू कर दिया।

जिसके बाद पता चला कि स्कोरबोर्ड में तकनीकी खामी के कारण एक रन अतिरिक्त दिखाया जा रहा था।

मतलब यह हुआ कि इस खिलाड़ी ने 199 रन बनाए।

मगर अगले ही ओवर में उनके साथी खिलाड़ी आउट हो गए और श्रीलंकाई पारी 472 पर सिमट गई। और संगाकारा 199 पर नाबाद पवेलियन लौटे।

मोहम्मद अजहरूद्दीन (भारत) 

mohammad azharuddin

इस फेहरिस्त में पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरूद्दीन का भी नाम शामिल है।

वर्ष 1986-87 के दौरान श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में इस खिलाड़ी के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज हुआ।

इस दौरान वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे। मगर एक गलत शॉट के कारण 199 के फेर में फंस गए।

बता दें कि 199 पर आउट होने वाले मोहम्मद अजहरूद्दीन पहले भारतीय खिलाड़ी हैं।
 

You Might Also Like