जब एक लड़का और एक लड़की शादी (Marriage) जैसे पवित्र बंधन में बंधते हैं। तो उन्हें कभी उम्मीद नहीं होती कि इतना प्यारा रिश्ता मामूली बातों से टूट सकता है।

जिंदगी में शादी करना व्यक्ति का बहुत बड़ा फैसला होता है। क्योंकि शादी के बाद उसके कंधों पर जिम्मेदारियों का भार बढ़ जाता है।

लड़का-लड़की (Married Couple) शादी के दिन कितने खुश होते हैं। और अगर उन्हें इस खुशी को उम्रभर जिंदा रखना है। तो उसके लिए दोनों को समझदार बनना होगा।

अगर वे समझदार नहीं बनते तो इन 4 बातों से उनकी शादी किसी भी मोड़ पर तलाक में तब्दील हो सकती है।
 

1. ''तुम्हारे घरवालों ने तुम्हें कुछ नहीं सिखाया''

लड़का-लड़का जब विवाह के फेरे में एक-दूसरे से जुड़ते हैं तो वे दोनों एक-दूसरे से बहुत ज्यादा आकांक्षाएं रखते हैं। नए विवाहित जीवन में खासकर तब जब शादी को कुछ वक्त ही बीता होता है।

और पत्नी पति की अपेक्षाओं पर खरी नहीं उतरती। तो इस तरह (''तुम्हारे घरवालों ने तुम्हें कुछ नहीं सिखाया'') के कटाक्ष उसे सुनने को मिलते हैं।

तो ऐसे में जरूरत हैं संयम से काम लेने की। अगर आवेश में आकर आपने कुछ ऐसा गलत कदम उठा दिया तो आपकी शादी खतरे में पड़ सकती है। 

इसलिए हर मसले को आपसी बातचीत और समझदारी से सुलझाएं। ताकि आपका शादीशुदा जीवन सुखद रहे।

2. ''तुमसे शादी करना मेरे जीवन का सबसे गलत फैसला था''

हर विवाहित जीवन में समस्याएं आती हैं। कुछ आंशिक समस्याओं के कारण रिश्ता तोड़ लेना कुछ चंद मिनटों का खेल नहीं है।

अक्सर शादीशुदा जिंदगी में पति पत्नी से कहता है कि ''तुमसे शादी करना मेरे जीवन का सबसे गलत फैसला था''। 

ये भी पढ़ें: कोई लड़की आपके साथ फ्लर्ट कर रही है या नहीं? ऐसे जानें

देखिये, मंडप पर किसी ने मार-पीटकर आपको नहीं बैठाया था। शादी करने का आपका और आपके परिवार का फैसला था। इसलिए पत्नी के साथ इस तरह का व्यवहार न करें।

माना कि आपके प्रोफेशनल जीवन में कुछ परेशानियों का आप सामना कर रहे हैं। इसे अपने निजी जीवन से मत जोडिये। क्योंकि पति-पत्नी का साथ उम्रभर का है।

3. ''मेरा काम तुमसे ज्यादा जरूरी है''

देखिये, चाहे आप कितने ही अमीर या गरीब या कितने ही पढ़े-लिखे व्यक्ति क्यों न हों। अगर आपको अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में फर्क करना नहीं आता। तो इस पढ़ाई-लिखाई का कोई फायदा नहीं।

हर एक रिश्ते में प्यार, विश्वास और सम्मान बहुत मायने रखता है। अगर आपके और आपके पार्टनर के बीच ये अमूल्य चीजें नहीं हैं।

तो आप हमेशा लड़ाई-झगड़े के मूड में रहोगे। इससे आपका शादीशुदा जीवन खतरे में पड़ सकता है। और बात तलाक तक आ सकती है।

जीवन में हर काम बहुत जरूरी होता है। चाहे पति-पत्नी का रिश्ता ही क्यों न हो। जरूरत है तो सिर्फ समझदारी से चीजों को समझने की। 

इसलिए अपनी शादीशुदा जिंदगी में कभी ये नहीं कहें कि ''मेरा काम तुमसे ज्यादा जरूरी है।'' क्योंकि हर बात का बहुत फर्क पड़ता है।

4. "तुम इतने मतलबी क्यों हो?"

एक बार ये बात जरूर सोच लीजिए कि आप अपने पार्टनर के बिना कुछ भी नहीं हो। 

ये वही पार्टनर है, जिसके साथ आप अपनी सारी परेशानियां, सारे दुख-दर्द साझा कर सकते हैं और करते भी हैं।

ये भी पढ़ें: अभिनेता नवाजुद्दीन के बारे में ये बातें सबको जाननी चाहिए

अब जरा ये सोचिए कि जब आप ये कहते हैं कि "तुम इतने मतलबी क्यों हो?" तो आपके पार्टनर पर क्या बीतती है, वो क्या महसूस करता है। इसके बारे में एक बार अवश्य सोचें।

एक स्वस्थ और शानदार विवाहित जीवन जीने के लिए एक-दूसरे की भावनाएं, समस्याएं समझें। और एक-दूसरे को बराबर वक्त दें।

ताकि आप अपने पार्टनर से वे सारी बात कह सकें, जो आप किसी से नहीं कह सकते।

You Might Also Like