बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में काम मिलना बहुत मुश्किल है और शुरूआती दिनों में अभिनेता अक्षय कुमार, रजनीकांत, अरशद वारसी, रणवीर सिंह और नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कड़ा संघर्ष करना पड़ा था।

आज की तारीख में इन सभी अभिनेता की बॉलीवुड इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान है। कुछ तो हद से ज्यादा फैमस हैं।

मगर इनकी संघर्ष की कहानी बहुत कम लोग जानते हैं। फिल्मी दुनिया में आने ये पहले ये सभी अभिनेता क्या जॉब करते थे, आइये जानते हैं।

1. अक्षय कुमार

akshay kumar

अभिनेता अक्षय कुमार को किसी खास परिचय की कोई जरूरत नहीं है। हिंदुस्तान के अलावा पूरी दुनिया इनसे वाकिफ हैं।

बॉलीवुड में कदम रखने से पहले अक्षय कुमार बैंकॉक में शेफ और वेटर का काम करते थे। 
उन्होंने सहायक फोटोग्राफर (Assitant Photographer) के तौर पर भी काम किया। उन्होंने कोलकाता और ढाका में मौजूद ट्रैवल एजेंसी में जॉब भी की।

2. रणवीर सिंह

ranveer singh

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह बचपन से ही फिल्म स्टार बनना चाहते थे। ये जानते हुए भी कि उनका कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है।

बॉलीवुड में इंट्री से पहले उनहोंने कंटेंट राइटिंग (Content Writing) की जॉब की। उन्होंने कई एडवरटाइजिंग एजेंसी में कॉपी राइटर (Copy Writer) की भी जॉब की।

3. नवाजुद्दीन सिद्दीकी

nawazuddin siddiqui

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने हुनर के दम पर बॉलीवुड में अपना वजूद कायम किया है। कामयाबी से पहले उन्होंने कड़ा इम्तिहान दिया।

उन्होंने कैमिट (Chemist) की नौकरी की। कुछ महीनों तक उन्होंने नोएडा में वॉचमैन (Watchman) की जॉब भी की।

4. रणदीप हुड्डा

randeep hooda

रणदीप हुड्डा ने बॉलीवुड में अपने पैर जमा लिए हैं। बॉलीवुड में उनका सफर संघर्षों से भरा रहा।

फिल्मी जगत में आने से पहले उन्होंने वेटर काम किया। टैक्सी ड्राइवर का काम किया। कार वॉशर की जॉब की। इसके अलावा अपने स्ट्रगल के दिनों में उन्होंने बारटेंडर (Bartender) की जॉब भी की।

5. अरशद वारसी

arshad warsi

अपनी जिंदगी के कई साल अरशद वारसी ने कॉस्मेटिक सेल्समैन (Cosmetic Salesman) की जॉब करते हुए बिताए। फिर डांसिंग और कोर्योग्राफी में हाथ आजमाया।

इस बीच जब अरशद वारसी ''रूप की रानी चोरों का राजा'' गाने की कोर्योग्राफी कर रहे थे तो उनकी मुलाकात जया बच्चन से हुई और उन्होंने अरशद वारसी को फिल्म के लिए रोल ऑफर किया।

6. सिद्धार्थ मल्होत्रा

siddarth malhotra

सिद्धार्थ मल्होत्रा का बॉलीवुड अभिनेता बनने का सपना पहले से ही था। इसलिए उन्होंने 18 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी।

4 साल तक मॉडलिंग करने के बाद उन्होंने मॉडलिंग छोड़ दी। फिर उन्होंने बहुत मेहनत की और उन्होंने डारेक्टर करण जौहर की फिल्म ''माय नेम इज खान'' में Assitant Director के तौर पर काम किया।

7. रजनीकांत

rajnikanth

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत के लिए स्ट्रगल के दिनों में अपना गुजारा करना मुश्किल था।
उन्होंने कारपेंटर की जॉब की।

कूली का काम किया और बस कंडक्टर का भी काम किया। इस संघर्ष के बाद उन्हें कामयाबी मिली।

ये भी पढ़ें:-

धर्मेंद्र-हेमा मालिनी समेत 10 कलाकारों ने अपना धर्म छोड़कर इस्लाम धर्म अपनाया

रनबीर कपूर के बारे में ये बातें जानकर माथा पकड़ने लगेंगे आप

सबको जानने चाहिए शाहरूख खान के बारे में 30 सबसे रोचक तथ्य

You Might Also Like