भारत में घेरलू व अंतरराष्ट्रीय तौर पर क्रिकेट के (Cricket) सभी तीनों प्रारूपों को काफी पंसद किया जाता है। 

Hat trick in one day debut in Hindi |

अमूमन सभी देशों में क्रिकेट विधा को बहुत सराहा जाता है और लोग इसे खूब प्यार करते हैं।

अक्सर यह आकलन निकाला जाता है कि क्रिकेट में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड्स बल्लेबाजों के नाम होते हैं। मगर

सच्चाई इसके उलट है। क्रिकेट में हर दिन गेंदबाजों और बल्लेबाजों के नाम कई कारनामे दर्ज होते हैं।

 इसी तरह एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड्स सिर्फ चार गेंदबाजों के नाम है।

इस लेख के जरिए आप इनके बारे में जानेंगे।

तैजुल इस्लाम (बांग्लादेश)

taijul islam

पिछले कुछ वर्षों में अपने खेल में परिवर्तन लाकर बांग्लादेशी टीम ने सभी को चौंकाया है और वनडे डेब्यू मैच में हैट्रिक लेने वाला गेंदबाज इसी टीम से है।

ऑफ़ स्पिनर गेंदबाज तैजुल इस्‍लाम विश्व के पहले गेंदबाज है, जिन्होंने वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच में पर्दापण करते हुए यह रिकॉर्ड कायम किया है।

ये भी पढ़ें: ये 5 खिलाड़ी टेस्ट में दुर्भाग्यवश 199 पर हुए हैं आउट

तैजुल ने दिसंबर 2014 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेला था। जिसमें उन्होंने ज़िम्बाब्वे टीम के 7वें, 8वें और 9वें नंबर के बल्लेबाजों को आउट करके हैट्रिक ली।

कागिसो रबाडा (दक्षिण अफ्रीका)

kagiso rabada

दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार विश्वकप नहीं जीत पाई है लेकिन इस टीम कई खिलाड़ियों के नाम अटूट रिकॉर्ड्स है।

मौजूदा दौर में क्रिकेट में कागिसो रबाडा को दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में से एक माना जाता है। 

रबाडा ने अपने डेब्यू वनडे में हैट्रिक लेकर काफी सुर्खिया बटोरी थीं। डेब्यू वनडे में हैट्रिक लेने वाले रबाडा विश्व के दूसरे खिलाड़ी है।

उन्होंने 10 जुलाई 2015 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका के मैदान पर खेले गए मैच के चौथे ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर तमीम इकबाल, लिट्टन दास और महमूदुल्लाह को आउट कर हैट्रिक ली।

वानिदु हसरंगा (श्रीलंका)

wanidu hasaranga

वैसे तो श्रीलंकाई टीम के खाते में कई रिकार्ड दर्ज हैं और हैट्रिक लेने का मुकाम 2017 में हासिल किया।

श्रीलंकाई गेंदबाज वानिदु ने 2 जुलाई 2017 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ खेलते हुए हैट्रिक हासिल की।

हसरंगा ने अपने तीसरे ओवर में ये हैट्रिक ली थी, जिसमें उन्होंने मैलकम वॉलर, डोनाल्ड तिरिपानो और टेंडाई चटारा को आउट कर यह रिकॉर्ड बनाया।

हसरंगा विश्व क्रिकेट में डेब्यू एक दिवसीय मैच में हैट्रिक लेने वाले श्रीलंका के पहले औ विश्व के तीसरे खिलाड़ी है।

शहन मधुशंका (श्रीलंका)

sehan madushanka

श्रीलंका ही इकलौती एक ऐसी टीम है, जिसके दो खिलाड़ियों ने डेब्यू वनडे मैच में हैट्रिक ली है।

श्रीलंकाई गेंदबाज शहन मधुशंका ने 27 जुलाई 2018 को एक दिवसीय क्रिकेट में पर्दापण किया था।

मधुशंका ने मैच के 39वें ओवर की आखरी दो गेंदों पर महमुदुल्लाह, और मशरफे मुर्तजा को आउट किया। 

उसके बाद जब वो 41वें ओवर में गेंदबाजी करने आये तो ओवर की पहली गेंद पर रूबेल हुसैन का विकेट चटकाया। 
 

You Might Also Like