इन 3 भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट
विश्व क्रिकेट इतिहास में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं।
विश्व क्रिकेट इतिहास (World Cricket) में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं।
Most wickets against Australia by indian bowler in odi in Hindi |
ऑस्ट्रेलिया विश्व क्रिकेट में सबसे बेहतरीन टीमों की श्रेणी में आती है। मगर भारतीय खिलाड़ियों ने इसके खिलाफ़ कई रिकॉर्ड दर्ज किए हैं।
भारतीय गेंदबाजों ने कंगारू टीम के खिलाफ घरेलू जमीन पर व उसके मैदानों पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है।
यहां उन तीन बड़े गेंदबाजों का जिक्र हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट चटकाए हैं।
1- कपिल देव (भारत, 45 विकेट)
विश्व क्रिकेट जगत में कपिल देव भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी समझे जाते हैं। इन्होने ही भारत को पहली बार वर्ल्ड कप जिताया था।
कपिल देव ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी के दम पर मैच के दौरान कई बार ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के पसीन छुड़ाए हैं।
इस खिलाड़ी का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर वर्ष 1980 से वर्ष 1994 तक रहा। इस दौरान उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ 41 मुकाबले खेले।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इन 41 मुकाबलों की 39 पारियों के दौरान उन्होंने सबसे ज्यादा 45 विकेट लिए।
2- अजित अगरकर (भारत, 36 विकेट)
अजित अगरकर ने वर्ष 1998 में भारतीय टीम की तरफ से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पर्दापण किया और अपने करियर में शानदार गेंदबाजी की।
अजित अगरकर का करियर साल 1998 से लेकर साल 2006 तक चला। इस दौरान इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 21 मैच खेले।
यह भी पढ़ें: टेस्ट में 5 खिलाड़ी दुर्भाग्यवश 199 पर हुए हैं आउट
इस दौरान उन्होंने कुल 36 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट किया। कंगारू टीम के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 6 विकेट रहा।
बता दें कि अजित मध्यम गति के गेंदबाज थे और गेंद को जबरदस्त तरीके से स्विंग कराते थे।
3- जवागल श्रीनाथ (भारत, 33 विकेट)
ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में यह खिलाड़ी तीसरे पायदान पर है।
श्रीनाथ ने भारत के लिए वर्ष 1991 में क्रिकेट जगत में पर्दापण किया और अपना अंतिम मैच वर्ष 2003 में खेला।
अपने करियर के दौरान उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ कुल 29 मुकाबले खेले और 33 विकेट अपने नाम किए।
अपने जमाने में यह खिलाड़ी बेतरीन गेंदबाज रहा है और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 12 साल तक क्रिकेट खेला है।