क्रिकेट जगत का ट्वेंटी-ट्वेंटी (T20) फॉरमेट हमेशा से ही रोमांच से भरा होता है। इस प्रारूप में दबदबा गेंदबाज और बल्लेबाज के नाम रहता है।

दुनियाभर में क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप टी20 सबसे मशहूर है और लोग इसे काफी पसंद करते हैं।

Most wickets in death overs in t20 Hindi |

इस प्रारूप में हर पल दर्शक के लिए रोमांच से भरा होता है और किस वक्त मैदान पर क्या हो जाए कोई नहीं जानता।

इस प्रारूप में शुरू से लेकर अंत तक हर ओवर और हर रन कीमती होता है। टी20 मुकाबलों में टीमें गेंदबाजी और बल्लेबीजी के दम पर जीतती है।

इन मुकाबलों के दौरान असली रोमांच डेथ ओवर यानी 16 से लेकर 20 ओवर के बीच होता है।

 इस दौरान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 3 गेंदबाजों के नाम सबसे ज्यादा विकेट लेने का कीर्तिमान दर्ज है।

1- राशिद खान (अफगानिस्तान, 35 विकेट)

rashid khan

मौजूदा दौर में गेंदबाजी के मामले में यह खिलाड़ी सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में आता है। अफगानिस्तान के इस खिलाड़ी ने कई मुकाम हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें: ये 3 भारतीय बल्लेबाज अभी तक अंतरराष्ट्रीय टी20 में अर्धशतक नहीं बना पाए हैं

अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपनी घातक गेंदाबाजी से राशिद ने सबसे ज्यादा शिकार किए हैं।

इन्होंने 16 से 20 ओवर के बीच गेंदबाजी करते हुए कुल 35 विकेट लिए हैं और 16 से 20 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में यह खिलाड़ी पहले पायदान पर है।

2- जसप्रीत बुमराह (भारत, 32 विकेट)

jasprit bumrah

शानदार योर्कर के दम पर इस खिलाड़ी ने क्रिकेट जगत में अमिट छाप छोड़ी है। इस खिलाड़ी को मौजूदा दौर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज कहा जाता है।

16 से 20 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में बुमराह दूसरे स्थान पर हैं।

भारतीय खिलाड़ी बुमराह ने अब तक कुल 47 टी20 मुकाबलों में गेंदबाजी की है। इस दौरान उन्होंने कई बड़े विपक्षी खिलाड़ियों को बोल्ड किया है।
 
बुमराह ने 16 से 20 ओवर के बीच कुल 32 विकेट चटकाए हैं। बता दें कि बुमराह को टी20 क्रिकेट में डेथ ओवर स्पेशलिस्ट कहा जाता है।

3- क्रिस जॉर्डन (इंग्लैंड, 24 विकेट)

chris jordan

टी20 प्रारूप में 16 से 20 ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले इंग्लैंड के इस खिलाड़ी का भी नाम है।

क्रिस जॉर्डन एक बेहतरीन ऑलराउंडर के साथ तेज गेंदबाज भी है। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक 43 अंतरराष्ट्रीय टी20 खेले हैं।

इस दौरान 16 से 20 ओवर के बीच गेंदबाजी करते हुए उन्होंने कुल 24 खिलाड़ियों को आउट किया है।
 

You Might Also Like