टी20 (T20) क्रिकेट इतिहास में कई खिलाड़ियों को अपना प्रदर्शन दिखाने के लिए कई मौके मिले हैं। मगर ये खिलाड़ी उन मुकाबलों में एक भी अर्धशतक नहीं जमा पाए हैं।

Indian players who never made fifty t20 in Hindi |

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप अंतरराष्ट्रीय टवेंटी-टवेंटी में सभी मुकाबले रोमांच से भरे होते हैं और इन्हें और रोमांचित बनाते हैं बल्लेबाज।

मगर भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए तीन दिग्गज बल्लेबाजों ने अंतरराष्ट्रीय टी20 में अभी तक एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है।

1- हार्दिक पांड्या (40 T20 मुकाबले)

hardik pandya

हार्दिक पांड्या मौजूदा दौर में भारतीय टीम के सबसे बेहतरीन ऑल राउंडर है। मगर यह खिलाड़ी अभी तक अंतरराष्ट्रीय टी 20 मुकाबले में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाया है।

हांलांकि आईपीएल में इस खिलाड़ी के बल्ले से चौकों-छक्कों की बरसात निकलती है। मगर यह जादू अंतरराष्ट्रीय टी20 में नहीं चल पाया है।

पांड्या ने अंतरराष्ट्रीय टी20 प्रारूप में वर्ष 2016 में पर्दापण किया था। तब से लेकर अब तक हार्दिक 40 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं।

मगर उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला। इस दौरान उन्होंने 33 रन नाबाद के सर्वाधिक स्कोर के साथ 16.31 की औसत से कुल 310 रन बनाए हैं।

2- रविंद्र जडेजा (49 T20 मुकाबले)

ravinder jadeja

'सर जडेजा' के नाम से मशहूर भारतीय आलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा के नाम भी यह खराब रिकॉर्ड रहा है।

उन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट प्रारूप में  वर्ष  2009 में पर्दापण किया था और अब तक वह 49 मुकाबले खेल चुके हैं।

ये भी पढ़ें: टी20 में 16-20 ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 बड़े गेंदबाज

मगर अभी तक एक बार भी वह 50 का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं। उन्होंने 49 मैचों की 23 पारियों में 12.35 की औसत से कुल 173 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका सर्वाधिक स्कोर 25 रन रहा है।

3- दिनेश कार्तिक (32  T20 मुकाबले)

dinesh karthik

इस लिस्ट में भारतीय विकेटकीपर खिलाड़ी दिनेश कार्तिक का नाम भी शुमार है। टी20 क्रिकेट में अब तक उन्होंने एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है।

इस खिलाड़ी ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर की शुरूआत वर्ष 2006 में की थी। मगर टीम में धोनी की इंट्री के बाद यह खिलाड़ी अंदर-बाहर होता रहा।

कार्तिक ने अबतक अपने टी20 करियर के दौरान 32 मैच खेले हैं, जिनकी 26 पारियों में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका मिला है।

इस दौरान उन्होंने 33.25 की औसत से 399 रन बनाए हैं। उनका 48 रन का सर्वाधिक स्कोर वर्ष 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया।
 

You Might Also Like