किसी भी टीम के खिलाड़ी के लिए 90 से 100 रन (Most out on 90s) के बीच में आउट होना दुर्भाग्यशाली होता है।

Most out on 90s in international cricket in Hindi |

क्योंकि बल्लेबाज विपक्षी टीम के गेंदबाजों के सामने अपनी पारी बुनता है और बहुत संघर्ष करता है। 90 रन पर पहुंचकर हर बल्लेबाज की उम्मीद शतक जमाने की होती है। 

मगर दुर्भाग्यवश कोई गलत शॉट खेलकर या नर्वस होकर अधिकतर बल्लेबाज अपना विकेट गंवा देते हैं और शतक नहीं जमा पाते।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में ऐसे 3 खिलाड़ी हुए हैं, जो कई बार 90 से 100 के बीच में आउट हुए हैं।

1- सचिन तेंडुलकर (भारत, 28 बार आउट)

sachin tendulkar

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रिकॉर्ड्स के मामले में दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर का नाम अमर है।

महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट इतिहास में नर्वस नाइनटीज (90's) में सबसे ज्यादा बार आउट हुए हैं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सचिन ने अपने करियर के दौरान कुल 782 पारियों में 34,357 रन बनाए हैं। इस दौरान कुल ऐसे 28 मौके आए 

जब सचिन 90 या फिर 90 से ज्यादा स्कोर पर आउट हो गए और इस खिलाड़ी के साथ पूरे हिन्दुस्तान का दिल टूट गया।

2- एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका, 14 बार आउट)

ab de villiers

विश्व क्रिकेट में 'मिस्टर 360' के नाम से मशहूर डिविलियर्स आक्रामक बल्लेबाजों की श्रेणी में आते हैं।

मगर दुर्भाग्यवश अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान इस खिलाड़ी को भी कई बार नर्वस नाइनटीज का शिकार होना पड़ा है।

ये भी पढ़ें: ये 3 खिलाड़ी टेस्ट में नर्वस 90's का शिकार नहीं हुए

क्रिकेट के तीनों प्रारूप में अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दौरान डिविलियर्स को कुल 484 पारियों में बल्लेबाजी करने का अवसर मिला।

इस दौरान उन्होंने कुल 47 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़े। मगर 14 बार ऐसे मौके बने जब इस खिलाड़ी को 90 से अधिक स्कोर पर आउट होना पड़ा।

3- राहुल द्रवि़ड़ (भारत, 14 बार आउट)    

rahul dravid

पूर्व भारतीय कप्तान और एक दौर में टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले राहुल द्रविड़ का नाम भी इस लिस्ट में है।

इस खिलाड़ी ने वनडे और टेस्ट को मिलाकर कुल 508 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने वनडे में 10,889 और टेस्ट में 13,288 रन बनाए हैं।

अपने करियर में इस खिलाड़ी ने कुल 605 पारियां खेली हैं और इस दौरान उन्होंने 48 शतक जमाए हैं। 

मगर अपने करियर राहुल के सामने कुल 14 ऐसे मौके आए जब वह शतक नहीं बना सके और 90 से अधिक स्कोर पर आउट हो गए।
 

You Might Also Like