इन 5 कप्तानों ने वनडे में खेली है बड़ी पारी
क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक कप्तान की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। कप्तान की सोच, समझ और रणनीति से ही मैच जीता जा सकता है।
क्रिकेट के सभी प्रारूपों में एक कप्तान (Captain) की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण होती है। कप्तान की सोच, समझ और रणनीति से ही मैच जीता जा सकता है।
एक दिवसीय मैच हो, टेस्ट हो या फिर टी20 हो, क्रिकेट के सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा जिम्मेदारी टीम के कप्तान के कंधों पर होती है।
Biggest innings by captain in odi in Hindi |
मैदान पर सबसे व्यस्त व कभी-कभी तनाव से ग्रस्त सिर्फ एक ही खिलाड़ी मिलता है और वह है।
क्रिकेट के मैदान पर भारी व्यस्तता व दबाव के कारण कई बार कप्तान अपना धैर्य खो बैठते हैं और गलत फैसला लेकर टीम को मुसीबत में डाल देते हैं।
वहीं, अपनी बल्लेबाजी के दौरान क्रिकेट जगत में कुछ ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने कप्तान के तौर पर विपक्षी टीमों के खिलाफ बड़ी-बड़ी पारियां खेली हैं।
1- वीरेंदर सहवाग (219 रन, बनाम वेस्टइंडीज, 2011)
इस खिलाड़ी ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के दम पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में जलवा बिखेरा है।
सहवाग वनडे क्रिकेट में कप्तान के तौर एक पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
सहवाग को 'नवाब ऑफ नजफगढ़' के नाम से जाना जाता है और इस नवाब ने 2011 में वेस्टइंडीज टीम के छक्के छुड़ा दिए थे।
दिसंबर 2011 में इंदौर में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए मैच में सहवाग को कप्तानी करने का मौका मिला था।
ये भी पढ़ें: टेस्ट में 5 खिलाड़ी दुर्भाग्यवश 199 पर हुए हैं आउट
भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 418 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।
सहवाग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 149 गेंदों पर 219 रन बनाए थे। इस पारी में उन्होंने 25 चौके और 7 छक्के लगाए थे।
बता दें कि एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास में कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड सहवाग के नाम है।
सहवाग ने वनडे करियर में भारत के लिए 12 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें 7 में जीत और 5 में हार मिली है।
2- रोहित शर्मा (208* रन, बनाम श्रीलंका, 2017)
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने प्रदर्शन से इस खिलाड़ी ने गहरी छाप छोड़ी है। इसके साथ ही उन्हें कई मैचों में भारत के लिए कप्तानी करने का मौका भी मिला है।
वर्ष 2017 में मोहाली के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ इस खिलाड़ी ने नाबाद 208 रनों की पारी खेली थी।
वनडे में इस खिलाड़ी के नाम तीन दोहर शतक है। ऐसे करने वाले रोहित पहले खिलाड़ी हैं।
इस पारी में उन्होंने श्रीलंकाई गेंदबाजों के पसीने छुड़ा दिए थे। 153 गेंदों का सामना करते हुए रोहित ने 12 चौके और 13 छक्के की मदद से 208 रन बनाए थे।
यह मैच श्रीलंका 141 रनों से हार गया था। रोहित ने भारत के लिए 10 एक दिवसीय मुकाबलों में कप्तानी की है।
सनथ जयसूर्या (189 रन, बनाम भारत, 2010)
सनथ जयसूर्या श्रीलंका के महान बल्लेबाजों में से एक है और इन्होंने कई सालों तक टीम के लिए कप्तान की भूमिका निभाई है।
कप्तान के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में जयसूर्या तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने यह पारी भारत के खिलाफ खेली थी।
वर्ष 2010 में शारजाह मैदान पर कप्तानी करते हुए उनकी टीम ने भारत के खिलाफ 5 विकेट के नुकसान पर 299 रन बनाए थे।
इस स्कोर में जयसूर्या ने 189 रनों का सहयोग दिया। अपनी पारी में उन्होंने 21 चौके और 4 छक्के लगाए।
श्रीलंकाई टीम के स्कोर के जवाब में भारतीय टीम 54 रनों पर सिमट गई थी।
बता दें कि जयसूर्या ने श्रीलंका के लिए 118 मैचों में कप्तानी की है, जिसमें 66 में जीत और 47 में हार हुई है। इस दौरान 2 मैच टाई हुए, 3 बेनतीजा रहे।
सचिन तेंडुलकर (186* रन, बनाम न्यूजीलैंड 1999)
क्रिकेट जगत में इस महान खिलाड़ी का नाम अमिट है। इस खिलाड़ी ने अपने करियर में कई कीर्तिमान हासिल किए।
सचिन को वर्ष 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक दिवसीय मैच में कप्तानी करने का मौका मिला।
इस दौरान विस्फोटक बल्लेबाजी का मुजायरा दिखाते हुए सचिन ने 150 गेंदों पर 20 चौके और 3 छक्के की मदद से 186 रन नाबाद बनाए।
भारत ने यह मैच 174 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था। बता दें कि सचिन ने अपने एक दिवसीय करियर में भारत के लिए 73 मैचों में कप्तानी की है।
5- सर विवियन रिचर्ड्स (181 रन, बनाम श्रीलंका, 1987)
एक दिवसीय क्रिकेट में कप्तौर के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी भी शामिल है।
वर्ष 1987 में हुए विश्व कप के दौरान उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की। ऐसे करने वाले वह विश्व में पांचवें खिलाड़ी हैं।
कराची के मैदान पर श्रीलंका के खिलाफ खेले गए इस मैच में उन्होंने 125 गेंदों का सामना किया और तूफानी 181 रन बनाए।
अपनी पारी में उन्होंने 16 चौके और 7 हवाई छक्के लगाए। बता दें कि वेस्टइंडीज के इस खिलाड़ी ने टीम के लिए 105 मैचों में कप्तानी की है।
विवियन रिचर्ड्स की तूफानी पारी के दम पर वेस्टइंडीज ने श्रीलंका को 191 रनों के बड़े अंतराल से मात दी।