क्रिकेट प्रेमी विश्व क्रिकेट (World Cricket) में क्रिकेट के सभी प्रारूपों में अपने पसंदीदा खिलाड़ियों खूब प्यार देते हैं और इसी प्रेम के उत्साह की बदौलत खिलाड़ी किसी मैच में कुछ बेहतरीन रिकॉर्ड बना जाता है।

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के सभी मुकाबले रोमांच से भरे हुए होते हैं और बल्लेबाज अपनी बारी में बल्ले से करतब दिखाते हैं।

नोट: अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट इतिहास में इन 3 खिलाड़ियों ने 100 या उससे ज्यादा टी20 मुकाबले खेले हैं।

1- शोएब मलिक (पाकिस्तान, 113)

shoaib malik

कई दशकों से पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए क्रिकेट खेल रहे बल्लेबाज शोएब मलिक टीम के बेहतरीन खिलाड़ी हैं। इस रिकॉर्ड में इनका नाम प्रथम स्थान पर है।

वर्ष 2006 में शोएब मलिक ने पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट प्रारूप में पर्दापण किया और अबतक 113 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं।

अंतरराष्ट्रीय टी20 में 113 मैच खेलकर पाकिस्तानी बल्लेबाज शोएब मलिक ने 31.36 की औसत से 2321 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 124.18 का रहा।

2- रोहित शर्मा (भारत, 108)

rohit sharma

भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम भी इस लिस्ट में है। उन्होंने क्रिकेट में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बल पर कई नाजुक मुकाबले जिताए हैं।

रोहित शर्मा ने भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में वर्ष 2007 में पर्दापण किया और वह सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय टी20 खेलने वाले एकमात्र भारतीय बल्लेबाज हैं।

ये भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय टी20 में इन 4 गेंदबाजों ने एक ओवर में दिए हैं सबसे ज्यादा रन

उन्होंने अब तक 108 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेले हैं और 32.62 की औसत से 4 शतक और 21 अर्धशतक के साथ 2773 रन बनाए हैं।

3- रॉस टेलर (न्यूजीलैंड, 100)

ross taylor

न्यूजीलैंड के मध्यक्रम के बल्लेबाज रॉस टेलर ने अपनी बल्लेबाजी और सूझबूझ से टीम को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दिलाई है। इनका नाम भी इस श्रेणी में है।

रॉस टेलर ने न्यूजीलैंड टीम के लिए वर्ष 2007 में अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट प्रारूप में पर्दापण किया और अब तक वह 100 मुकाबले खेल चुके हैं। ऐसा करने वाले वह न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी है।

अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में खेले गए 100 मुकाबलों में टेलर ने 25.8 की औसत से 1909 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 अर्धशतक आए हैं।
 

You Might Also Like