ये 3 खिलाड़ी टेस्ट में नर्वस 90's का शिकार नहीं हुए
टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाज को काफी संघर्ष करना पड़ता है और ऐसे में अगर वह 90 से 99 रन के बीच आउट हो जाए, तो दुख बहुत होता है।
टेस्ट क्रिकेट (Test Cricket) में बल्लेबाज को काफी संघर्ष करना पड़ता है और ऐसे में अगर वह 90 से 99 रन के बीच आउट हो जाए, तो दुख बहुत होता है।
बल्लेबाज कई बार ना चाहते हुए भी नर्वस नाइनटीज का शिकार हो जाते हैं और शतक पूरा नहीं कर पाते हैं।
Players who never got out in nervous 90's in Hindi |
क्रिकेट जगत में सचिन तेंडुलकर से लेकर रिकी पोंटिंग समेत कई बड़े खिलाड़ी 99 के फेर में फंसकर आउट हो चुके हैं।
मगर टेस्ट क्रिकेट इतिहास में तीन ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं, जो 90 रन पार करने के साथ सैकड़ा जरूर लगाते थे।
1- सर डॉन ब्रैडमैन (ऑस्ट्रेलिया)
क्रिकेट इतिहास में सर डॉन ब्रैडमैन का नाम का अमिट है और यह खिलाड़ी कभी भी नर्वस नाइनटीज का शिकार नहीं हुआ।
यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जब भी मैदान पर टेस्ट क्रिकेट खेलने उतरता था तो 90 रन बनाने के बाद शतक जरूर जड़ता था।
ये भी पढ़ें: टेस्ट में 5 खिलाड़ी दुर्भाग्यवश 199 पर हुए हैं आउट
ब्रैडमैन ने अपना पहला टेस्ट महज 20 वर्ष की उम्र में खेला था। इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धूम मचा दी।
महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 52 मुकाबलें खेले हैं, जिनकी 80 पारियों में उन्हें बैटिंग करने का मौका मिला।
इस दौरान उन्होंने 99.94 की शानदार औसत से 29 शतक और 13 अर्धशतक के साथ 6996 रन बनाए हैं।
2- ग्रेग चैपल (ऑस्ट्रेलिया)
अपने दौर में ग्रेग चैपल ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलामी बल्लेबाज हुआ करते थे। यह बल्लेबाज भी कभी नर्वज नाइनटीज का शिकार नहीं हुआ।
ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज ग्रेग चैपल ने अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 87 मैच खेले हैं।
इस दौरान उन्होंने 53.86 की शानदार औसत से 24 शतक और 31 अर्धशतक के साथ 7110 रन बनाए हैं।
यह खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट टीम का कोच भी रह चुका है।
3- माइकल वॉन (इंग्लैंड)
इंग्लिश टीम का यह खिलाड़ी भी उस सूची में शामिल है, जिसमें बल्लेबाज कभी भी नर्वस नाइनटीज के शिकार नहीं हुए।
इंग्लैंड के महान बल्लेबाज माइकल वॉन ने अपने टेस्ट करियर में कुल 82 मैच खेले हैं।
इस दौरान उन्होंने 41.44 की औसत के साथ 5719 रन बनाए हैं, जिसमें 18 शतक और 18 ही अर्धशतक शामिल हैं।