छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्दी करें आवेदन
इच्छुक अभ्यर्थी 1/12/2021 से 30/12/2021 तक आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले विज्ञापन को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें। आवेदन करने का लिंक newsdwar.com पर उपलब्ध है।
छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग, रायपुर द्वारा पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इच्छुक अभ्यर्थी 1/12/2021 से 30/12/2021 तक आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थी आवेदन करने से पहले विज्ञापन को ध्यानपूर्वक अवश्य पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें। आवेदन करने का लिंक newsdwar.com पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र को सबमिट करने से पहले भरे गये सभी कॉलम को ध्यानपूर्वक जांच लें उसके बाद ही आवेदन पत्र को सबमिट करें। आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अवश्य लें।
अभ्यर्थी अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन को अवश्य पढ़ें।
विज्ञापन संख्या-09/2021
महत्वपूर्ण तिथियाँ-
आवेदन प्रारम्भ तिथि- 1/12/201
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30/12/2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि-30/12/2021
आवेदन फॉर्म में संशोधन करने की अंतिम तिथि-31/12/2021
प्रारंभिक परीक्षा तिथि- 13/2/2022
मुख्य परीक्षा तिथि-26, 27,28 एवं 29 मई 2022
परीक्षा प्रवेश पत्र- परीक्षा से पहले उपलब्ध होगा
आवेदन शुल्क-
सामान्य/अन्य राज्य- 400/
एससी/एसटी/ओबीसी-300/
आवेदन शुल्क जमा करने का माध्यम- कियोस्क या डेबिट, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग
आवेदन संबंधी आवश्यक निर्देश-
- राज्य सेवा परीक्षा हेतु आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किये जायेंगे। किसी भी अभ्यर्थी को डाक द्वारा आवेदन पत्र भेजने की जरूरत नही है, डाक द्वारा भेजे गये आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेंगे।
- अभ्यर्थियो को आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना है कि वे परीक्षा के लिए निर्धारित पात्रता कर सभी मानकों को पूरा करते है कि नही।
- इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थी द्वारा परीक्षा शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग द्वारा किया जा सकता है। परीक्षा शुल्क के भुगतान के लिए किसी बैंक के ड्रॉफ्ट अथवा चेक स्वीकार नही किये जायेंगे।
- अभ्यर्थी अपने आवेदन पत्र निर्धारित तिथि के अंदर पूर्ण कर लें, अन्यथा आवेदन तिथि के समाप्त होने के उपरांत कोई भी मौका नही दिया जायेगा, न ही आवेदन तिथि के समाप्त होने के उपरान्त उनके आवेदन पत्र स्वीकार होंगे।
- ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार का कार्य आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 31/12/2021 से 4/12/2021 तक किया जायेगा। त्रुटि सुधार केवल एक बार वो भी ऑनलाइन ही किया जा सकेगा।
- ऑनलाइन आवेदन में सशुल्क त्रुटि सुधार का कार्य त्रुटि सुधार करने की अंतिम तिथि के बाद दिनांक 05/01/2022 से 09/01/2022 तक किया जा सकेगा। उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार हेतु 100₹ शुल्क लिया जायेगा। उक्त सशुल्क त्रुटि सुधार का कार्य केवल बार ऑनलाइन ही किया जा सकेगा।
Read Also:- रिसर्च: इन 5 चीजों से आप कर सकते हैं किसी को भी इम्प्रेस
- श्रेणी सुधार के मामलों में यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा आरक्षित वर्ग के रूप में भरे गये अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में सुधार कर उसे अनारक्षित वर्ग किया जाता है तो उसे शुल्क के अंतर की राशि का भुगतान त्रुटि सुधार शुल्क के अतिरिक्त करना होगा किंतु अनारक्षित वर्ग के रूप में भरे गये ऑनलाइन आवेदन पत्र को आरक्षित वर्ग में परिवर्तन की स्थिति में शुल्क अंतर की राशि वापस नही की जायेगी।
- राज्य सेवा परीक्षा नियम में जिन प्रक्रियाओं/विषयों का उल्लेख नही है, उन प्रक्रियाओं या विषयों पर छत्तीसगढ़ लोक सेवा प्रक्रिया नियम 2014 (यथा संशोधित) के प्रवाधान लागू होंगे।
छत्तीसगढ़ प्रारम्भिक परीक्षा के लिए आयु सीमा-
न्यूनतम- 21 वर्ष
अधिकतम-40 वर्ष
नियमानुसार आयु सीमा में छुट दिया जायेगा।
छत्तीसगढ़ पीसीएस की श्रेणीवार भर्ती का विवरण
सामान्य-69
ओबीसी-25
एससी-23
एसटी-54
छत्तीसगढ़ पीसीएस में कुल पद की संख्या- 171
छत्तीसगढ़ पीसीएस के लिए योग्यता-
स्नातक डिग्री किसी भी स्ट्रीम (वर्ग) से भारत सरकार के विश्वविद्यालय अनुदान आयोग द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि धारक इसमें आवेदन कर सकतें है।
छत्तीसगढ़ पीसीएस 2021 के पदों का विवरण-
State administrative service-15
State police service-30
State finance commission-10
District Excise Officer-03
Labour Officer-01
Employment Officer-02
Assistant Director-03
Assistant Director Tribal and SC Development-11
Superintendent District Jail- 01
Chief Executive Officer-01
Child Development Project Officer-08
Chhattisgarh subordinate Account services-12
Assistant superintendent and land records-10
Naib tehsildar-30
Excise sub inspector-05
Register-01
Cooperative Inspector-07
Assistant prison superintendent-17
Apply Online Click Here
Download Notification Click Here
Visit Official Website Click Here