भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ने 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया और इस मैच में रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ा।

Most fifties in t20 cricket in Hindi |

अंतरराष्ट्रीय टी20 में करीब-करीब हर मैच रोमांच से भरा होता है और पक्ष और विपक्ष दलों के बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी से मैच को शानदार बना देते हैं।

क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप अंतरराष्ट्रीय टी20 में बल्लेबाजों की तरफ से शतक बहुत कम देखने को मिलते हैं। मगर हर मैच में खिलाड़ियों द्वारा अर्धशतक लगाने की उम्मीद तो होती है।

नोट: अंतरराष्ट्रीय टी20 में अबतक ऐसे 3 बल्लेबाज हुए हैं, जिन्होंने सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं।

1- रोहित शर्मा (भारत, 25 अर्धशतक) 

rohit sharma

'रो हिट मैन' के नाम से भारत समेत विश्वभर में प्रसिद्ध रोहित शर्मा के नाम अंतरराष्ट्रीय टी20 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

इस बल्लेबाज ने 19 सितंबर 2007 को अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में पर्दापण किया था और अबतक यह खिलाड़ी कुल 108 अंतरराष्ट्रीय टी20 मुकाबले खेल चुका है।

इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से कुल 4 शतक और 25 अर्धशतक आए हैं। उन्होंने 32.62 की औसत से कुल 2773 रन बनाए है।

2- विराट कोहली (भारत, 24 अर्धशतक)

virat kohli

मौजूदा क्रिकेट दौर में भारतीय कप्तान विराट कोहली विश्व के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में एक हैं और इनके नाम क्रिकेट जगत में कई कीर्तिमान दर्ज हैं।

भारतीय कप्तान ने अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट के दौरान अबतक 82 मुकाबले खेले हैं और 50.80 की शानदार औसत से 2021 रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: ये 3 भारतीय बल्लेबाज अभी तक अंतरराष्ट्रीय टी20 में अर्धशतक नहीं बना पाए हैं

अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में विराट कोहली के नाम कोई शतक नहीं है। उन्होंने कुल 24 अर्धशतक जड़े हैं और इस दौरान उनका सर्वोतम स्कोर 94 रन नाबाद रहा है।

3- मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड, 17 अर्धशतक)

martin guptill

न्यूजीलैंड के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल का नाम भी अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने की लिस्ट में है।

गुप्टिल ने न्यूजीलैंड के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में अबतक 88 टी20 मुकाबले खेले हैं और 32.51 की औसत से कुल 1884 रन बनाए हैं।

अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर के दौरान गुप्टिल ने 2 शतक लगाने के साथ 17 अर्धशतक भी लगाए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 105 रन रहा है।
 

You Might Also Like