राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद का ( संयुक्त संवर्ग) प्रतियोगितात्मक परीक्षा के अंर्तगत निदेशक, राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद परीक्षा का आयोजन उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा लिखित परीक्षा दिनांक 30/5/2019 को आयोजित की गयी थी।

upsssc mandi parishad result

 

 

 


उक्त विज्ञापन के अंतर्गत विज्ञापित आशुलिपिक, कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) एवं कनिष्ठ सहायक (विशेष चयन) पदों के सापेक्ष लिखित परीक्षा के आधार पर आशुलिपिक एवं टंकण परीक्षा में अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों का परिणाम आयोग की वेबसाइट पर दिनांक 10/11/2020 को प्रकाशित किया गया था।


आशुलिपिक, कनिष्ठ सहायक (समान्य चयन) एवं कनिष्ठ सहायक (विशेष चयन) पदों के सापेक्ष लिखित परीक्षा तथा द्वितीय चरण की आशुलिपिक एवं  टंकण परीक्षा के आधार पर आशुलिपिक एवं टंकण परीक्षा  का परिणाम 2/12/2021 को प्रकाशित किया गया।


आशुलिपिक के विज्ञापित कुल पदों 10 पदों के सापेक्ष कोई भी अभ्यर्थी आशुलिपिक व टंकण परीक्षा में सफल नही हुआ है।


कनिष्ठ सहायक (सामान्य चयन) एवं कनिष्ठ सहायक (विशेष चयन) दोनों पदों हेतु संयुक्त रूप से विज्ञापित 35 पदों के सापेक्ष टंकण परीक्षा में 51 अभ्यर्थी सफले हुए है, जिन्हें अभिलेख परीक्षण हेतु अर्ह घोषित किया गया है।


इसी विज्ञापन के अंतर्गत प्रकाशित पद लिख़या लिपिक, मंडी पर्यवेक्षक श्रेणी-2 व मंडी निरीक्षक (अमीन/नीलामीकर्ता) के सापेक्ष लिखित परीक्षा के आधार पर अर्हता/अभिलेख परीक्षण हेतु अर्ह पाये गये अभ्यर्थियों का परिणाम दिनांक 2/12/2021 को प्रकाशित किया गया। इस अंतर्गत लेखा लिपिक पद हेतु कुल 89 अभ्यर्थी, मंडी पर्यवेक्षक श्रेणी-2 हेतु कुल 33 अभ्यर्थियो एवं मंडी निरीक्षक (अमीन/नीलामीकर्ता) पद हेतु कुल 579 अभ्यर्थियों को अर्हता/अभिलेख परीक्षण के लिए अर्ह घोषित किया गया है।

 अर्हता/ अभिलेख परीक्षण के उपरांत चयनित अभ्यर्थियों के अंतिम चयन का परिणाम अलग से घोषित किया जायेगा।

Read Also:-छत्तीसगढ़ पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, जल्दी करें आवेदन

Download Result    Click Here

Visit official Website     Click Here 

You Might Also Like