Munawwar Rana and His son latest news


मशहूर शायर और वामपंथी मुनव्वर राणा (Munawwar Rana News) इस समय उत्तर प्रदेश में चर्चा का विषय बने हुए है। इसका कारण उनकी कोई शायरी या ग़ज़ल नहीं है बल्कि उनके बेटे द्वारा की गयी साज़िश है। दरअसल मुन्नवर राणा के घर पर तलाशी अभियान चलाया गया था जिसे उन्होंने राजनितिक चाल बताया था लेकिन बात कुछ और है। दरअसल पुलिस ने उनके घर पर दबिश इसलिए दी क्योंकि उनके बेटे में खुद पर हमले होने की साज़िश रची थी। इस केस में पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार भी किया हुआ है। 

पुलिस ने दावा किया है कि रायबरेली पुलिस ने कहा कि मशहूर शायर मुनव्वर राणा के बेटे (Munawwar Rana Son) तबरेज राणा ने कथित रूप से अपने ऊपर हमले की साज़िश रची थी। और उसने ही अपने साथियों से गोली चलवाई। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 

तबरेज राणा पर हुए इस हमले का पर्दाफाश पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने किया।  उन्होंने इस बारें में पत्रकारों को बताया।  

READ THIS: Best south indian movies dubbed in hindi 2019 download

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि 28 जून को शाम तबरेज राणा लालकुआं नाका हिंडोला रतापुर के पास पेट्रोल पर तेल भरवाने के लिए रुका था, तभी दो मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशो ने उस पर कथित रूप से जानलेवा हमला कर दिया। इसके बाद तबरेज ने कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज करवाई। 

पुलिस अधीक्षक ने इस मामले का खुलासा करने का दावा करते हुए बताया कि घटना के बाद कोतवाली नगर और एसओजी टीम को बदमाशो की धरपकड़ के लिए लगाया गया था। पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जिसमे यह सामने आया कि घटना जिस समय की बताई जा रही है उस समय तबरेज गाड़ी चला रहा था।  

पुलिस के मुताबिक तबरेज ने बताया था कि घटना के वक़्त उसके साथ एक व्यक्ति और था जबकि सीसीटीवी फुटेज में वह अकेला दिख रहा था।  पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि तबरेज ने फ़रवरी 2021 में अपनी पैतृक संपत्ति में जमीन का एक हिस्सा बेच दिया था। यह मुनव्वर राणा और उसके भाइयों की संयुक्त संपत्ति है। जमीन बेचे जाने पर तबरेज के चाचा ने आपत्ति व्यक्त की थी। 

इसके बाद तबरेज ने अपने साथी हलीम के साथ खुद पर हमला करने की साज़िश रची।  उसकी योजना थी कि कोई उस पर गोली चला दे तो वह अपने चाचाओं के खिलाफ मामला दर्ज करा देगा और वे लोग संपत्ति विवाद से पीछे हट जायेंगे।  

पुलिस के अनुसार तबरेज की तिलोई विधानसभा से चुनाव लड़ने की भी मंशा थी और उसने सोचा कि इस हमले से उसे सुरक्षाकर्मी मिल जायेंगे और मीडिया की कवरेज भी मिल जायेगी।  उसने हलीम से चुनाव में होर्डिंग लगाने का ठीक देने की बात पर उसे राजी कर लिया।  हलीम ने अपने साथी के साथ मिलकर यह पूरी योजना बनायीं।  


इसी योजना के तहत हलीम ने पेट्रोल पम्प पर झूठमूठ की तबरेज के ऊपर गोली चलायी और फिर फरार हो गए। पुलिस टीम हलीम और उसके दो दोस्त तथा तबरेज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।  

You Might Also Like