आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएँगे कि स्पीड पोस्ट को कैसे ट्रैक (how to track speed post) करें। आज के डिजिटल युग में यह संभव है। भारतीय डाक सेवा ने Speed post tracking से सम्बंधित कुछ टिप्स बताएं हैं जिसकी मदद से आप यह जान सकते हैं कि आपका सामान कहाँ तक पहुंचा हैं। अगर आप इन टिप्स के बारें में जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें। 

Speed post को कैसे ट्रैक करें?

स्पीड पोस्ट को ट्रैक करने के लिए आपको Speed Post Tracking Number की जरुरत पड़ती है। यह नंबर पता होने पर आप Speed post tracking कर सकते हैं। इस सुविधा के जरिये आपको पता चलेगा कि आपका सामान कहाँ तक पहुंचा हैं। Speed Post Location को आप अपने स्मार्टफोन में पता लगा सकते हैं। 

जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी विकसित हुई वैसे-वैसे भारतीय डाक (indian post) ने भी अपनी सर्विसों को ऑनलाइन किया है। आप अपने घर बैठे मिनटों में भारतीय डाक की कई सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

मोबाइल से Speed Post Track करें ( Speed Post Tracking in Hindi)

स्पीड पोस्ट को ट्रैक करने का दो तरीका है। पहला यह होता है कि आप भारतीय डाक की वेबसाइट पर जाकर लोकेशन का पता लगा सकते हैं। या आप भारतीय डाक की एप्प से Speed Post Location Trace कर सकते हैं। 

1- स्पीड पोस्ट को trace करने का तरीका (Indian Post Website)

अगर आप वेबसाइट के जरिये स्पीड पोस्ट को ट्रेस करना चाहते हैं तो आपको भारतीय डाक की वेबसाइट  https://www.indiapost.gov.in  पर जाना होगा। इसके बाद आपको Consignment Track  करने के पेज को खोलना होगा। सारी डिटेल्स को आपको इस पेज में भरना होगा। यहाँ पर आपको अपना Consignment Number डालना होगा। इसके बाद Search बटन को दबाएं। 

इसके बाद आपके सामने एक पेज खुलेगा। इसमें आप अपने स्पीड पोस्ट की सारी जानकारी देख सकते हैं। यहाँ पर आपको दिख जायेगा कि स्पीड पोस्ट कब किया गया, किस जगह पर पहुंचा, और वर्तमान में कहाँ पर है। 

2- एप्प से ट्रेस करें। 

अगर आप भारतीय डाक के एप्प से स्पीड पोस्ट की लोकेशन पता करना चाहते हैं तो आपको google play store से भारतीय डाक का Postinfo एप्प डाउनलोड करना होगा। एप्प डाउनलोड करने के बाद आप tracking के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। उपरोक्त बताई गयी प्रोसेस को दोबारा दोहराकर आप स्पीड पोस्ट से सम्बंधित सारी जानकारी पा सकते हैं। 


इस एप्प में आप indian post से सम्बंधित सारी जानकारी और सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। 

अगर आपको Speed Post Status Check करने में दिक्कत आ रही है तो आप कमेन्ट करके जरूर बताएं। हम हर संभव आपकी मदद करेंगे। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी और इससे आपको लाभ हुआ तो आप इस पोस्ट को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें ताकि और लोगों को भी यह जानकारी मिल सकें।

 

You Might Also Like