कॉमेडी फिल्मों को देखने का शौकीन कौन नही होता है। हर कोई हंसना चाहता है। खासकर हिंदी फिल्मों का। आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से 5 ऐसी अंडररेटेड हिंदी कॉमेडी फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं। इन फिल्मों के बारे में बहुत कम लोगों को पता है। लेकिन इन्हें देखने पर आप जरूर अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। आइए इन फिल्मों के बारे में विस्तार से जानते हैं। 

 

1* वन टू थ्री (One Two Three)

 

इस फिल्म को अश्विनी धीर ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म लक्ष्मीनारायण नाम के 3 एक दूसरे से अजनबी लोगों की कहानी हैं जो एक ही होटल में रहते हैं। फिल्म का मुख्य विषय हीरे की डिलीवरी होती है। इस फिल्म में परेश रावल, सुनील शेट्टी, तुषार कपूर, समीरा रेड्डी, संजय मिश्रा, मुकेश कुमार आदि ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसे आप मुफ्त में यूट्यूब पर देख सकते हैं। 

 

2* फस गए रे ओबामा (Fas Gaye Re Ob

ama)

फंस गए रे ओबामा 2010 में रिलीज हुई एक व्यंग्यात्मक ब्लैक कॉमेडी फिल्म है। इसे जॉली LLB बनाने वाले सुभाष कपूर ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में रजत कपूर, नेहा धूपिया, संजय मिश्रा, मनु ऋषि और अमोल गुप्ते ने एक्टिंग की है। 'फंस गए रे ओबामा' अमेरिका में उत्पन्न हुई वैश्विक मंदी की पृष्ठभूमि पर आधारित एक कॉमेडी फिल्म है। यह यूट्यूब पर मुफ्त में उपलब्ध है जिसे आप देख सकते हैं। 

 

3* क्रेजी 4 (Krazy 4)

 

क्रेज़ी 4 2008 में रिलीज हुई कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है। इसे जयदीप सेन द्वारा डायरेक्ट और राकेश रोशन द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म में जूही चावला, अरशद वारसी, रजत कपूर, इरफान खान, राजपाल यादव और सुरेश मेनन मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म की ख़ास बात यह है कि इसमें राखी सावंत, शाहरुख खान और रितिक रोशन ने आइटम नंबर किया है। यह 1989 की हॉलीवुड फिल्म, 'द ड्रीम टीम' की रीमेक है, और 1991 की मलयालम ब्लॉकबस्टर, मुकिल्ला राजयथु की भी यह रीमेक मानी जाती है। अगर आपको कॉमेडी फिल्में देखने का शौक है तो आप इसे मुफ्त में यूट्यूब पर देख सकते हैं। 

 

4* गोलमाल रिटर्न्स (Golmaal Returns)

 

वैसे तो गोलमाल सीरीज की हर एक फिल्म हंसी से भरपूर है। लेकिन गोलमाल सीरीज की दूसरी किस्त यानी गोलमाल रिटर्न्स सबसे ज्यादा कॉमेडी वाली फिल्म है। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अरशद वारसी, तुषार कपूर और श्रेयस तलपड़े ने मुख्य भूमिका निभाई है। आप इस फिल्म को यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं। 

 

5* संडे (Sunday)

 

संडे रोहित शेट्टी द्वारा डायरेक्ट 2008 की हिंदी भाषा की मिस्ट्री कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में अजय देवगन, आयशा टाकिया, अरशद वारसी और इरफान खान मुख्य भूमिका में हैं। यह 2005 की तेलुगु फिल्म अनुकोकुंडा ओका रोजू की रीमेक है। संडे 25 जनवरी 2008 को रिलीज़ हुई और इसे आलोचकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। यह दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर औसत कारोबार करने में भी कामयाब रही। हालांकि इसे रोहित शेट्टी की एक फ्लॉप फिल्म माना जाता है लेकिन हिंदी कॉमेडी फिल्मों में यह एक अंडररेटेड फिल्म है। इस फिल्म को आप यूट्यूब पर मुफ्त में देख सकते हैं।

 

You Might Also Like