नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध 5 बेहतरीन फिल्मे, देखें लिस्ट
आइये आज हम आपको नेटफिल्क्स की ऐसी 5 फिल्मो के बारें में बताते है जो काफी अंडर रेटेड हैं लेकिन इसे देखने के बाद आपका दिमाग जरूर हिल जायेगा।
जब से नेटफ्लिक्स अस्तित्व में आया है तब से सिनेमा देखने का नजरिया लोगों का बदला है। लोग अब मन मुताबिक घर बैठे फिल्मो और वेबसीरीज को नेटफिल्क्स ओटीटी प्लेटफॉर्म के माध्यम से देखते है। वैसे तो मार्केट में कई ओटीटी स्ट्रीमिंग वीडियो प्लेटफोर्म मौजूद है लेकिन नेटफिल्क्स पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा मशहूर है। इसलिए लोग इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल ज्यादा करते है।
आइये आज हम आपको नेटफिल्क्स की ऐसी 5 फिल्मो के बारें में बताते है जो काफी अंडर रेटेड हैं लेकिन इसे देखने के बाद आपका दिमाग जरूर हिल जायेगा। ये फिल्मे वर्थवाचिंग है। इन फिल्मो के बारे में ज्यादा लोग नही जानते है लेकिन ये फिल्मे नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। आइये इस बारें में विस्तार से जानते है।
5- The Worlds Fastest Indian (2005)
यह एक बायोग्राफी स्पोर्ट ड्रामा फिल्म है। यह स्पीड बाइक रेसर बर्ट मुनरो की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म में अन्थोनी होपकिंस ने मुख्य भूमिका निभाई है। इस फिल्म की IMDB रेटिंग 7.8/10 है। अगर आप स्पोर्ट्स ड्रामा देखने के शौकीन है तो नेटफिल्क्स पर आपको यह फिल्म मिल जायेगी।
4- CAIRO Time
यह एक लव स्टोरी वाली फिल्म है। इस फिल्म में दो मंगेतर की कहानी दिखाई गयी है। महिला मंगेतर अपने पुरुष मंगेतर से मिलने जाती है लेकिन कायरो पहुँचने के बाद उसे पता चलता है कि उसका मंगेतर गाजा में फंसा हुआ है। फिल्म इसी के इर्द गिर्द है। IMDB पर इसकी रेटिंग 6.6/10 है। आप नेटफिल्क्स पर इस फिल्म को देख सकते है। यह फिल्म कायरो शहर को बहुत ही खूबसूरती से दिखाती है।
3- Blue Ruin (2013)
यह एक अमेरिकन थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म को बहुत ही ख़ूबसूरती के साथ बनाया गया है। इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अपने बाप का कातिल व्यक्ति जेल के बाहर आकर लोगों को मारता है। इस फिल्म में काम करने वाले एक्टर्स ने बहुत ही अच्छा काम किया है। अगर आप थ्रिलर फिल्मो को देखने के शौकीन है तो यह फिल्म आपको जरूर पसंद आयेगी। IMDB पर इसकी रेटिंग 7.1/10 है। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है।
2- The Kids are all right (2010)
यह कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में मार्क रैफैलो है। हालांकि यह फिल्म बहुत ज्यादा पॉपुलर नहीं हो पाई लेकिन बहुत ही अच्छी फिल्म है। इस फिल्म में यह बहुत ही खूबसूरती से परिवार और बच्चे को बढ़े होते हुए बहुत ही प्यार से दिखाया गया है। यह फिल्म 4 ऑस्कर अवार्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी जिसमे से 2 अवार्ड इसने जीते है। अगर आप कॉमेडी ड्रामा फिल्मो को देखने के शौकीन है तो आप इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। IMDB पर इसकी रेटिंग 7/10 है।
1- Beginners (2010)
यह एक अमेरिकन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म 2010 में रिलीज हुई थी हालांकि इस फिल्म को उतनी पोपुलैरिटी नही मिल पायी थी लेकिन यह फिल्म बहुत ही अंडररेटेड हॉलीवुड फिल्म है। आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है। IMDB पर इसकी रेटिंग 7.2/10 है। इस फिल्म को माइक मिल्स ने डायरेक्ट किया है।
यह भी पढ़ें- Challenge: इन 2 फिल्मो को आप एक बार में नहीं देख सकते है
ऊपर बताई गयी फिल्मो को जरूर आप अपने वाचलिस्ट में ऐड कर सकते है। इन फिल्मो की लोकप्रियता बहुत ज्यादा तो नहीं है लेकिन ये फिल्मे बहुत ही अच्छी है।