माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा परीक्षा वर्ष 2022 की बोर्ड परीक्षा के संस्थागत/व्यक्तिगत छात्र/छात्राओं के परीक्षा आवेदन पत्रों एवं शैक्षिक सत्र 2021-22 में कक्षा 9 एवं 11 के छात्र/छात्राओं के अग्रिम रेजिस्ट्रेशन हेतु निर्देश जारी। समस्त मान्यता प्राप्त विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि निर्धारित नवीन संशोधित तिथियों के अनुसार सत्र 2021-22 में कक्षा 9/11 के अग्रिम पंजीकरण एवं परीक्षा वर्ष 2022 के कक्षा 10 एवं 12 के संस्थागत/व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के प्रवेश एवं परीक्षा संबंधी आवेदन पत्र ऑनलाइन अपलोड कराया जाना सुनिश्चित करें।


संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा छात्र/छात्राओं का कक्षा-10 एवं 12 में प्रवेश लेने तथा परीक्षा शुल्क प्राप्त करने की अंतिम तिथि-  15 सितम्बर 2021 तक। 

https://newsdwar.com/storage/backup/1630944529up board3.jpg

 

 

https://newsdwar.com/storage/backup/1630944849up board 1.jpg

संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा समस्त अर्ह छात्र/छात्राओं से प्राप्त परीक्षा शुल्क को चालान के माध्यम से कोषागार में जमा करने की अंतिम तिथि-  22 सितम्बर 2021 तक। 

https://newsdwar.com/storage/backup/1630944642up board2.jpg


संस्था के प्रधानाचार्य द्वारा कोषागार में जमा किये गये परीक्षा शुल्क की सूचना तथा छात्र/छात्राओं के शैक्षिक विवरणों को परिषद की वेबसाइट upmsp.edu.in पर ऑनलाइन अपलोड करने की अंतिम तिथि-  06 अक्टूबर 2021 तक। 

https://newsdwar.com/storage/backup/1630944745up board.jpg

 

https://newsdwar.com/storage/backup/1630945154d.l.ed..jpg

डी. एल.एड. (बी.टी. सी.) प्रथम, द्वितीय, तृतीय सेमेस्टर परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 1 दिन का समय बढ़ाया गया। 7 सितम्बर 2021 तक कॉलेज द्वारा प्रशिक्षुओं का परीक्षा फॉर्म भरा जायेगा। 

https://newsdwar.com/storage/backup/1630945242d.l.ed.jpg

You Might Also Like