उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती  लिए विज्ञापन जारी किया है।  कोई भी उम्मीदवार जो पोस्ट ग्रेजुएशन किया हो वो असिस्टेंट प्रोफेसर के 455 पदों के लिए  आवेदन कर सकता है।  इच्छुक उम्मीदवार  04 दिसम्बर से 24 दिसम्बर के मध्य ऑनलाइन  आवेदन कर सकते है।  भर्ती से जुडी अधिक जानकारी के लिए जैसे सिलेबस ,ग्रेड पे, एवं अन्य प्रकार की जानकरी के लिए विज्ञापन को अवश्य पढ़े।  आवेदन करने का लिंक newsdwar.com  पर उपलब्ध है। 
 
विज्ञापन संख्या- A-1/DR/Degree/ Seva-2/2021-22   

महत्वपूर्ण तिथियां:
आवेदन प्रारम्भ  होने की तिथि- 04/12/2021
आवेदन  करने की अंतिम तिथि- 24/12/2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 24/12/2021

 

ukpsc

आवेदन  शुल्क:
सामान्य/ओबीसी/आर्थिक रूप से पिछड़े- NA 
एससी/एसटी- NA 
दिव्यांग- NA 
आवेदन शुल्क जमा करने का माध्यम: ऑनलाइन/ऑफलाइन

01/07/2021 के अनुसार आयु में छूट:
न्यूनतम उम्र- 21 वर्ष 
अधिकतम उम्र- 42  वर्ष 
भर्ती के नियमो के अनुसार उम्र  सीमा में छूट प्रदान किया जायेगा

भर्ती का विवरण 
पद का नाम- असिस्टेंट प्रोफेसर डिग्री कॉलेज 


कुल पद- 455 

सामान्य पदों की संख्या- 111 
आर्थिक रूप से पिछड़े के पदों की संख्या- २१ 
ओबीसी पदों की संख्या- 99 
एससी पदों की सख्या- 176 
एसटी पदों की संख्या- 48 

ukpsc
 

ukpsc

 

 

 

असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए योग्यता-
परास्नातक (Post Graduation) डिग्री सम्बंधित विषय में 55% (एससी/एसटी के लिए 50%) अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। 
NET / SLET एग्जाम उत्तीर्ण होना चाहिए। 
BCA  के पदों के लिए- कंप्यूटर की मास्टर डिग्री होना चाहिए, योग्यता से जुडी अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन देखें।    

ऑनलाइन आवेदन कैसे करें-

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। इच्छुक अभ्यर्थी जो वांछित योग्यता को पूरी करते हो वे लोग 04 दिसंबर से 24 दिसंबर के मध्य ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

अभ्यर्थी आवेदन पत्र को भरने से पहले नोटिफिकेशन को ठीक से अवश्य पढ़ें। उसके  बाद ही आवेदन पत्र को भरें।
अभ्यर्थी आवेदन पत्र को भरने के बाद एक बार फोटो, योग्यता पहचान पत्र पता एवं अभ्यर्थी की बेसिक जानकारी को अवश्य चेक करें उसके बाद ही आवेदन पत्र को सबमिट करें। सबमिट करने के बाद आवेदन पत्र का प्रिंट आउट अवश्य प्राप्त करें।

यही भी पढ़ें:-रिसर्च: ज्यादा सोये तब भी और कम सोये तब भी, हो सकता है दिमाग कमजोर, जाने सही टाइम
 

 Apply Online   Click Here

Download Notification   Click Here

Visit Official website   Click Here

You Might Also Like