मिथुन चक्रवर्ती की असल जिंदगी से जुड़ी ये 5 घटनाएँ है बिल्कुल फ़िल्मी
नक्सल बनने, कचरे से बच्ची को उठाकर उसे गोद लेने और श्रीदेवी से गुपचुप शादी रचाने से लेकर मिथुन चक्रवर्ती से जुड़ी 5 अनसुनी कहानियाँ
मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के वे सितारे है जिनकी तुलना अमिताभ बच्चन से की जा सकती है। यह तुलना उनकी फिल्मो, उनके फैन्स और उनके करियर के परिप्रेक्ष्य में की जा सकती है। आज भी मिथुन चक्रवर्ती गाँव-देहात के लोगों में काफी फेमस है। उनकी फ़िल्में आज भी लोग बड़े चाव से देखते है।
हाल ही में मिथुन चक्रवर्ती उस समय चर्चा में आये जब उन्होंने पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। हम सभी हिंदी फिल्म प्रेमियों ने कभी न कभी जरूर मिथुन की फिल्मो को देखा होगा और उनके फैन हुए होंगे। आज हम मिथुन चक्रवर्ती के जिंदगी के कुछ अनछुए पह्लुयों के बारें में बात करेंगे।
जब नक्सल बन गए थे मिथुन चक्रवर्ती
यह बात तब की है जब मिथुन फिल्मो में नहीं आये थे। फ़िल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले उन्होंने नक्सली नेता रवि रंजन से दोस्ती की हती। रवि रंजन उस समय बहुत कुख्यात नक्सल माना जाता था और अपने भाषणों के लिए वह फेमस था।
भाई की मौत के बाद छोड़ दिया नक्सल
मिथुन अपने भाई के साथ उसके गिरोह में शामिल हो गए थे और कट्टर नक्सल बन गए थे। लेकिन एक नक्सल आन्दोलन के दौरान एक हादसे में उनके भाई की जान चली गयी। इससे निराश होकर मिथुन ने नक्सल को छोड़ दिया। वह दुबारा अपने परिवार के पास आ गए। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में अपना नाम कमाने का फैसला किया।
पहली फिल्म में मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड
मिथुन चक्रवर्ती ने 1976 में मृगया फिल्म से डेब्यू किया। इस फिल्मे के लिए उन्हें बेस्ट एक्टर का नेशनल अवार्ड मिला। हालांकि पहली फिल्म के बाद उन्हें खासी सफलता नहीं मिली। फिर 1982 में आयी फिल्म 'डिस्को डांसर' ने एक मेनस्ट्रीम अभिनेता के रूप में बॉलीवुड में स्थापित किया।
लगातार फ्लॉप हुई थी 33 फिल्मे
मिथुन चक्रवर्ती के करियर में सन्न 1993 से 1998 का दौर बहुत ही मुश्किलों भरा रहा। क्योंकि इस दौरान उनकी लगातार 33 फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर औधें मुंह गिरी थी। हालंकि इन फिल्मो के फ्लॉप होने के बाद भी मिथुन ने 12 फ़िल्में साइन कर रखी थी। एक ऐसा भी दौर था जब मिथुन की फिल्मो की अलग ऑडीएंस हुआ करती थी।
कचरे में मिली बच्ची को लिया गोद
यह भी पढ़ें: घर बैठे कोरोना वैक्सीन के लिए करें रजिस्ट्रेशन, जाने पूरा तरीका
जिस तरह से फिल्मो में हीरो कचरे के डिब्बे से किसी बच्ची को पाल पोसकर बड़ा करता है ठीक उसी तरह से मिथुन ने भी एक बच्ची को कचरे के डिब्बे से उठाकर असल जिंदगी में उसे अपनी बेटी बनाया। इसका नाम दिशानी है। मिथुन के तीन बेटे और एकमात्र गोद ली हुई बेटी दिशानी है।
श्रीदेवी के साथ गुपचुप की थी शादी
यह भी पढ़ें: घर बैठे कोरोना वैक्सीन के लिए करें रजिस्ट्रेशन, जाने पूरा तरीका
श्रीदेवी और मिथुन चक्रवर्ती ने साथ में फिल्म 'जाग उठा इंसान' में साथ काम किया था। इस दौरान दोनों के बीच अफेयर की खबरे उड़ी थी। ऐसी अफवाहें थी कि मिथुन ने श्रीदेवी के साथ गुपचुप तरीके से शादी कर ली थी। हालांकि मिथुन पहले से शादीशुदा थे। इसलिए उन्होंने श्रीदेवी के साथ इस शादी को कभी ऑफिशियल नहीं किया। मिथुन ने योगिता बाली के साथ शादी की थी।