कोरोना ने लोगों की जिंदगी में भूचाल ला दिया है। हालांकि कोरोना की वैक्सीन अब आ चुकी है तो लोगों ने राहत की सांस ली है। पहले पहल तो लोग कोरोना की वैक्सीन लगाने से हिचकिचा रहे थे। क्योंकि वैक्सीन के बारें में कई तरह की गलत अफवाहें फैली हुई थी। हालांकि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में खुद वैक्सीन लगवाई तो लोगों का विश्वास बढ़ा और लोग वैक्सीन लगवाने के लिए धडाधड़ रजिस्ट्रेशन कराने लगे। 

कोविड वैक्सीन से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी 

* सरकार ने सरकारी हॉस्पिटल में कोविड वैक्सीन लगाने का चार्ज निशुल्क रखा है। लोग अगर प्राइवेट हॉस्पिटल में वैक्सीन लगवाना चाहते है तो उन्हें 250 रूपये देना होगा। 

* कोविड वैक्सीन का दो डोज लगाया जाता है। 

* कोविसील्ड और कोवैक्सीन नाम की दो वैक्सीन लगाई जा रही है। 

* अगर आप वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराना चाहते है तो आप वहां पर भी अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते है। 

* आप अपने मन मुताबिक वैक्सीनेशन सेंटर और तारीख को चुन सकते है। 

हालांकि कई लोगों को अब भी नहीं मालूम है कि कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे किया जाता है। अगर आप इस आर्टिकल को पूरा करेंगे तो आपको कोरोना की वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जायेगी। 

कोरोना की वैक्सीन के लिए रजिस्टर करने के लिए मात्र दो माध्यम है।  पहला माध्यम CoWIN पोर्टल (http://www.cowin.gov.in ) है जबकि दूसरा माध्यम आरोग्य सेतु एप्प है।  आप खुद से CoWIN  2.0 पर रजिस्ट्रेशन कर सकते है। आइये इन दोनों माध्यम पर रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रक्रिया को जानते है।  

आरोग्य सेतु पर कैसे करे रजिस्ट्रेशन (How to register on Arogya Setu App for Covid Vaccine)

* फोन में सबसे पहले आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड और फिर इस एप्प को खोलें 

* एप्प खोलने के बाद आपको सबसे दाई ओर CoWIN  का एक विंडो दिखेगा। 

* इस विंडो पर क्लिक करने के बाद आपको कई ओपशंस नज़र आएंगे। इनमे से आपको वैक्सीनेशन (लॉग इन और रजिस्ट्रेशन) पर क्लिक करना होगा। 

* इसमें अपना मोबाइल नंबर डालें और process to verify  पर क्लिक करें।  ओटीपी आने पर उसे भरें। 

* इसके बाद आपके सामने एक रजिस्ट्रेशन पेज खुलकर आयेगा। 

* इसमें आपको अपनी आईडी, नाम, लिंग, उम्र आदि से सम्बंधित सभी जानकारी भरनी होगी। 

यह भी पढ़ें: खाएं ये 5 फूड्स, बॉडीबिल्डर्स जैसी होगी आपकी मसल्स

*अगर आप सीनियर सिटिजन है तो इसे पूछने पर आपको हाँ करना होगा। 

* अगर आपको को-मोर्बिडिटी है तो रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जायेगा कि “Do you have any comorbidities (pre-existing medical conditions)” तो आपको Yes  पर क्लिक करना होगा। 

* रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक एसएम्एस मिलेगा। 

CoWIN   पोर्टल पर करें रजिस्ट्रेशन (How to register on CoWin portal for covid vaccine)

* सबसे पहले आप www.cowin.gov.in वेबसाईट पर जाएँ। 

* इसके बाद फिर रजिस्ट्रेशन बटन पर क्लिक करें। 

* रजिस्ट्रेशन पर बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक पेज खुलकर आयेगा। इस पेज पर आपको अपना मोबाइल नम्बर भरना होगा और GET OTP बटन पर क्लिक करना होगा। 

 * रजिस्ट्रेशन पेज खुलने पर उसमे आपको अपनी आईडी, नाम, लिंग आदि जानकारी भरनी होगी। 

* आप सीनियर सिटिजन है या नहीं इसे भी आपको एक पॉप अप बटन के जरिये बताना होगा। 

* अगर आपको को-मोर्बिडिटी है तो रजिस्टर पर क्लिक करने के बाद आपसे पूछा जायेगा कि “Do you have any comorbidities (pre-existing medical conditions)” तो आपको Yes  पर क्लिक करना होगा। 

* रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद आपको एक एसएम्एस मिलेगा। 

You Might Also Like