योगी सरकार की कुछ प्रमुख कमियां 

क्रेडिट लेने में यूपी भाजपा सरकार शेर है बाकी कामों में ढेर हैं 

पूर्वांचल एक्सप्रेस का श्रेय लेकर उद्घाटन किया 

लखनऊ मेट्रो का श्रेय लेकर उद्घाटन किया 

गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में 500 बेड का सुपर स्पेशियलिटी चाइल्ड केयर वार्ड का श्रेय लिया 

गोरखपुर से देवरिया और देवरिया से सलेमपुर फोर लेन मार्ग का श्रेय लिया 

गोमती रिवर फ्रंट

ऐसी कई सारी योजनाएं हैं जिसका श्रेय योगी सरकार ने लेकर 


पुलिस व्यवस्था में फेल 

योगी सरकार में जितनी कस्टोडियल मौत हुई है उतनी किसी भी सरकार में नहीं हुई 

पुलिस की बर्बरता लोगों पर बढ़ी है 

ये कहते हैं कि हमने गुंडागर्दी ख़त्म कर दी, सच तो यह है कि ये अब पुलिस की वर्दी में पूरे प्रदेश भर में गुंडागर्दी कराते हैं। . 

झूठे केसेस में फंसाने में ये सरकार सबसे अव्वल है। 
 

आधुनिक जरूरतों को समझने में नाकाम रही है योगी सरकार 

जहाँ आज से 9 साल पहले अखिलेश सरकारें  तकनीक की महत्ता को समझते हुए छात्रों को लैपटॉप और टैबलेट बांटे थे तो इनको इसकी सुध भी नहीं रही कि दुनिया टेक्नोलॉजी की तरफ बढ़ रही है। ये पुरातनपंथी प्रथाओं को बढ़ावा देने में लगे है। 


रोमियो स्क्वॉड बनाकर युवाओं को बेमतलब परेशान किया, योजना था कि मनचलों से छुटकारा दिलाया जाए लेकिन इनकी इसी बचकानी योजनाओं में लड़कियों और महिलाओं से और ज्यादा छेड़छाड़ के केस बढे। 

टेक्नीकल बैकग्राउंड से पढ़े-लिखे ग्रेजुएट लोगो के लिए कोई भी आईटी कंपनियों को यूपी में नहीं लगवाया 

नाम बदलने में सबके उस्ताद हैं ये 

योगी सरकार ने कुछ किया हो या नहीं, लेकिन नाम बदलने में इनका कोई सानी नहीं है। ऐसे अनगिनत शहरों और जिलों के नाम हैं जिन्हे इस सरकार ने बेवजह बदल डाले, जिससे राजकोष पर भी दबाव बढ़ा। 

बेरोजगारी में सबसे अव्वल रहे हैं 

योगी सरकार किसी चीज के लिए सबसे ज्यादा जानी जायेगी तो वह है पढ़े लिखे युवाओं को सड़कों पर उतारना। योगी की सरकार में हर परीक्षा के अभ्यर्थी सड़कों पर उतरें। पेपर लीक हुए। परीक्षाओं में लेट लतीफी और धांधली की गयी। शिक्षा व्यवस्था भ्रष्ट हुई। कहा था कि बोर्ड पेपर में सभी सेंटर पर सीसीटीवी कैमरा लगा करके नक़ल रोकेंगे लेकिन सब वादे हवा में उड़ गए। 

अखिलेश सरकार की अच्छाईयां

अखिलेश की सरकार में बिजली बिल बहुत कम आता था। लोग आसानी से दे भी देते थे। 

- अखिलेश यादव की सरकार ने सबहि जातियों और धर्मो को एक मानकर शासन किया तथा सभी के हितों का ध्यान रखा। 

अखिलेश यादव ने कानपुर मेट्रो, लखनऊ मेट्रो, पूर्वांचल एक्सप्रेस, यमुना एक्सप्रेसवे, लॉयन सफारी, और रिकॉर्ड वृक्षारोपण कराया। 

- अखिलेश यादव ने अपने शासनकाल  में प्रदेश में कई जिलों में एयरपोर्ट की नींव डाली 

- पुलिस भर्ती कराने में अखिलेश सरकार सबसे आगे रही। 


- अखिलेश की सरकार में सबसे ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी मिली। 

- युवाओं को लैपटॉप और टैबलेट बांटे 

- वृद्धजनों के लिए समाजवादी पेंशन योजना चालू की। 

यह भी पढ़ें:  अनचाहे गर्भ से बचने के लिए अपनाएँ ये तरीके


- महिलाओं के लिए एमरजेंसी एम्बुलेंस सेवा और हेल्पलाइन नम्बर जारी किया 


- नलकूप योजनाओं का सफल सञ्चालन किया 

- किसानो के लिए नहरों की पानी सुलभ व्यवस्था कराई

You Might Also Like