क्या आपकी वेबसाइट फेसबुक पर ब्लॉक (facebook website blocking problem) हो गयी है और आप लाख कोशिश कर चुके है लेकिन फिर भी यह अनब्लॉक नहीं हो रही है। यही नहीं आप सैकड़ो यूट्यूब वीडियो देख चुके है। फेसबुक टीम से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश कर चुके है लेकिन आपको कोई ढंग का सोल्यूशन नहीं मिल रहा है। अगर ऐसा है तो हम आपकी इस समस्या को हल करेंगे जानने के लिए पूरा आर्टिकल पढ़ें।  

 

फेसबुक पर वेबसाइट का लिंक ब्लॉक होना (Website Links blocked on Facebook)

 

ऐसा देखा गया है कि इस समय जो नई वेबसाइट बनती है अगर उस वेबसाइट का लिंक फेसबुक पर शेयर किया जाता है तो लिंक ब्लॉक हो जाता है। फेसबुक को लगता है कि यह कोई स्पैम है जो बहुत कम समय में फेसबुक पर आकर अपने लिंक क्लिक्स बढ़ाना चाहता है। इसलिए फेसबुक के रोबोट उस नई वेबसाइट के लिंक को ब्लॉक कर देते है। फेसबुक हालांकि ब्लॉक करने के बाद फिर से अपील करने की सुविधा देता है लेकिन यह सुविधा न तो काम करती है और न ही इससे कोई रिस्पोंस आता है। 

 

Facebook link unblocking solution

 

जो भी नई वेबसाइट बनाता है वह फेसबुक की मार्केटिंग स्ट्रेटजी को ध्यान में रखकर अपनी वेबसाइट को बनाता है। सबको पता है कि आज स्मार्टफोन चलाने वाला हर बंदा फेसबुक पर है। इसलिए अगर ज्यादा से ज्यादा लोगों के पास पहुंचना है तो अपने कंटेंट या प्रोडक्ट को फेसबुक पर पहुँचाना होगा। वहीं जब फेसबुक आपके लिंक को ब्लॉक कर देता है तो आपके लिए परेशानी खड़ी हो जाती है। आपके सारे सपने धरे के धरे रह जाते है। हजारो रुपये खर्च करके आपने जो वेबसाइट बनवाई होती है। फेसबुक पर ब्लॉक होने के बाद आपको इससे निराशा मिलती है।  

fb link unblocking solution

 

Facebook Unblocking Links Solution

 

फेसबुक पर देखा गया है कि ऑडियंस की रीच अच्छी मिल जाती है। वहीं गूगल पर वेबसाइट को रैंक होने में काफी टाइम लगता है। तब जाकर कहीं वेबसाइट पर यूजर आते है। फेसबुक द्वारा लिंक ब्लॉक किये जाने पर वेबसाइट के पब्लिशर को बहुत नुकसान होता है। आज के समय में वेबसाइट लांच करने वाला लगभग हर दूसरा बंदा इस समस्या से जूझ रहा है। लोग यूट्यूब पर इसका सोल्यूशन खोजते है लेकिन उनको कोई भी ढंग का सोल्यूशन नहीं मिलता है। इस वजह से वे अपनी वेबसाइट का काम छोड़ देते है।  

 

Facebook link unblocking tips

लोग अपनी वेबसाइट को अनब्लॉक करवाने के लिए पैसे भी देने को तैयार रहते है लेकिन यहाँ बात ये उठती है आखिर वे पैसे किसको दें। फेसबुक को तो वे पैसे दे नही सकते है कोई ऐसा और नहीं है जो आपकी वेबसाइट को अनब्लॉक करवा दे। भले ही आप फेसबुक से चाहे जितनी अपील कर लें। कोई फायदा नहीं होने वाला है क्योंकि फेसबुक ने सिर्फ आपकी की ही वेबसाइट नहीं ब्लॉक की होती है बल्कि दुनिया की लाखो वेबसाइट को ब्लॉक किया होता है और हर किसी की अपील पर प्रतिक्रिया फेसबुक की तरफ से मिले इतने आदमी उनके पास नहीं है।

unblock your website on fb

इसलिए आप चाहे महीने या 6 महीने तक उन्हें अनब्लॉक करने की रिक्वेएस्ट करें। आपकी वेबसाइट नहीं अनब्लॉक होगी। हमारे लगभग सभी क्लाइंट साल-साल भर बाद फेसबुक पर रिक्वेएस्ट भेजने के बाद भी अपनी वेबसाइट अनब्लॉक नहीं कर पाये। वही जब वह हमारे पास आये तो हमने उनकी वेबसाइट को मात्र 48 घंटे में ही अनब्लॉक कर दिया।  

 

How to Unblock Website link on Facebook?

 

वैसे तो मार्केट में आपको ऐसे कई लोग मिल जायेंगे जो आपकी वेबसाइट को फेसबुक पर अनब्लॉक (Unblocking facebook link on facebook) करवाने का वादा करेंगे लेकिन असल में वे ऐसा नहीं कर पायेंगे क्योंकि यह काम वही कर सकता है जो फेसबुक की कंपनी में काम कर रहा होता है या वो जो फेसबुक के एल्गोरिदम को हैक कर पाता है। अगर आप किसी ऐसी सर्विस को खोज रहे रहे हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर है। हमारे पास वेबसाइट लिंक को फेसबुक से अनब्लॉक कराने की सर्विस मौजूद है।  

 

अगर आप भारतीय है तो आपकी वेबसाइट फेसबुक पर ब्लॉक हो चुकी है तो आज हम आपके सामने एक सर्विस के बारें में बताएँगे जिससे आप अपनी वेबसाइट को फेसबुक से अनब्लॉक करवा सकते है। यह सर्विस पेड सर्विस (FB unblocking paid services) है। 

 

पैसे देकर अनब्लॉक करवाएं (Unblock your website link on Facebook)

 

अगर आपने पैसे देकर डोमेन खरीदा है, वेबसाइट को डिजाइन करवाया है तो आप जरूर अपनी वेबसाइट को फेसबुक पर अनब्लॉक करवाने के लिए थोड़े पैसे खर्च कर सकते है। आपको हमारे कस्टमर केयर एग्ज्युकेटिव से बात करने के बाद अपनी वेबसाइट का लिंक देने के बाद 24 से 48 घंटे के बाद इन्तजार करना होगा और जब हमारी तरफ से कन्फर्मेशन मिल जायेगी कि आपका लिंक अनब्लॉक हो गया है तो इसकी जानकारी सबूत सहित आपको दे दी जायेगी।  आपको खुद फेसबुक पर अपने वेबसाइट लिंक को पोस्ट करने के लिए कहा जायेगा। जिसकी मदद से आप जान पायेंगे कि आपका लिंक अनब्लॉक हो गया है। 

 

अनब्लॉक करने के लिए कितना लगता है चार्ज (Unblock website link on FB)

अगर आप वाकई में अपनी वेबसाइट को फेसबुक पर से अनब्लॉक करवाना चाहते है यह चार्ज आपको छोटा लगेगा आपको बस 4,000 रूपये यानि की करीब 54 डॉलर खर्च करना पड़ेगा। अगर आपने 10 हज़ार या लाख से दो लाख रूपये वेबसाइट बनवाने में खर्च किये है तो आप जरूर अपने वेबसाइट लिंक को फेसबुक अनब्लॉक करने के लिए 54 डॉलर खर्च करने के लिए तैयार होंगे क्योंकि फेसबुक से आपको आगे चलकर 54 डॉलर से बहुत ज्यादा की कमाई होने वाली है और आपके कस्टमर बढ़ने वाले है।  

unblock website link on facebook

 

Note: किसी अवांछित तत्व से धोखेबाजी से बचने के लिए और अपनी सर्विस की विश्वसनीयता को बनाये रखने के लिए आपको सर्विस का लाभ लेने से पहले सर्विस के लिए भुगतान करना पड़ेगा। इसके बाद ही हम आगे की प्रक्रिया को करने में सक्षम होंगे।  

अगर आप इस सर्विस से लाभ लेना चाहते है तो आपको टेलीग्राम के जरिये हमसे कॉन्टैक्ट करना पड़ेगा। लिंक नीचे दिया जा रहा है। टेलीग्राम चैट के जरिये आपको सर्विस से सम्बंधित सभी जानकारी दी जायेगी. 

 

use this telegram user name (@devrajpradeep) to contact:

You Can also mail: deerajpradeepverma@gmail.com


 

You Might Also Like