कोरोना की वैक्सीन की ये बड़ी खबर सबको पढ़नी चाहिए
पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रही है और सभी की निगाह कोरोना की वैक्सीन (Coronavirus Vaccine) के इजाद पर टिकी है। इसे लेकर इजराइल (Israel) से बड़ी खबर आई है, जिसे जानकर आप खुश भी हो सकते हैं।
इजराइल की टेल अवीव यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिक प्रोफेसर जोनथन गेरशोनी (Jonathan Gershonil) ने दावा किया है कि कोरोना वायरस की वैक्सीन का दो-तिहाई काम पूरा कर लिया गया है। अमेरिका ने इसे पेटेंट (आधिकारिक लाइसेंस) भी दे दिया है।
जेरूसलम पोस्ट में छपी खबर के मुताबिक, प्रोफेसर जोनथन गेरशोनी की लैब में कोरोनावायरस की वैक्सीन (Coronavirus vaccine) पर जो काम हो रहा है वो लगभग दो-तिहाई पूरा हो चुका है।
टेल अवीव यूनिवर्सिटी की ओर से जारी की गयी प्रेस रिलीज में जानकारी दी गयी है कि प्रोफेसर जोनथन की वैक्सीन को United States Patent and Trademark Office (USPTO) से पेटेंट भी मिल गया है।
इस तरह काम करेगी कोरोना वैक्सीन (Coronovirus Vaccine)
प्रोफेसर जोनथन का कहना है कि ''ये वैक्सीन कोरोनावायरस (Coronavirus vaccine) के मानव शरीर से जुड़ने वाले हिस्से (Cell)s को पुनःनिर्मित (Reconstruct) करती है। ऐसे में कोरोनावायरस इंसान के शरीर के सेल्स से जुड़ ही नहीं पाएगा।''
प्रोफेसर ने बताया,''जब जनवरी 2020 में कोरोनावायरस का जीनोम (Genome) सामने आया था तो उसी वक्त से हमने इस पर काम करना शुरू कर दिया था। हमारी पहली कोशिश यही रही कि इसके वैक्सीन के शरीर से जुड़ने के तरीके पर ध्यान दिया जाए। उम्मीद है कि जल्दी ही इस मोर्चे पर हमें कामयाबी मिल जाएगी।''
प्रोफेसर जोनथन (Jonathan Gershonil) ने आगे बताया, ''काम तो दो-तिहाई पूरा हो चुका है। मगर पक्की वैक्सीन बाजार में आने में एक से डेढ़ साल लग सकते हैं।''
ये भी पढ़ें:-
मंडप पर दुल्हन बोली- मर जाऊंगी पर इस दूल्हे से शादी नहीं करूंगी, जानिए पूरा मामला
यहां मरे हुए लोगों के साथ रहते हैं लोग, उन्हें रोज देते हैं खाना