इन 5 खिलाड़ियों ने वनडे में बनाए है सबसे तेज 9000 रन, 4 भारतीय खिलाड़ी हैं
मैच चाहे वह वन-डे या टेस्ट या फिर टी-20, इन मैचों में किसी को नहीं मालूम होता कि कब कौन-सा खिलाड़ी क्या रिकॉर्ड बना दे।
क्रिकेट (Cricket ) एक ऐसा खेल है, जहां हर दिन रिकॉर्ड्स बनते हैं और टूटते हैं। मैच चाहे वह वन-डे या टेस्ट या फिर टी-20, इन मैचों में किसी को नहीं मालूम होता कि कब कौन-सा खिलाड़ी क्या रिकॉर्ड (Cricket Records) बना दे।
एक दिवसीय क्रिकेट में दुनिभर में कई ऐसे खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने अपने बल्ले से कई अटूट रिकॉर्ड कायम किए हैं और ऐसा ही एक आंकड़ा है सबसे तेज 9000 वनडे (Fastest 9000 runs ) रन बनाने का।
इस लेख के जरिए आप रूबरू होने वाले उन खिलाड़ियों से जिन्होंने अपनी बल्लेबाजी के हुनर से क्रिकेट इतिहास में गहरी छाप छोड़ी है और तेजी से रन बनाए हैं।
कप्तान विराट कोहली (194 पारियां)
जिस रफ्तार से भारतीय कप्तान विराट कोहली रन बना रहे हैं, उससे लगता है कि आने वाले वर्षों में वह कई अटूटनीय रिकॉर्ड्स कायम करेंगे।
सिर्फ भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम सबसे कम पारियों में सबसे तेज 9000 वनडे रन पूरे करने का रिकॉर्ड है।
कोहली ने 29 अक्टूबर 2017 को कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में अपने 9000 एकदिवसीय रन पूरे किए।यह उपलब्धि हासिल करने के लिए कोहली ने सिर्फ 194 पारियों का सहारा लिया।
बता दें कि रन मशीन विराट कोहली ने जब से 9000 एकदिवसीय रन पूरे किए है तब से वह और भी ज्यादा निरंतरता के साथ रन बना रहे है। अब तक उन्होंने 243 मुकाबलों में 11,625 रन बनाए हैं।
एबी डिविलियर्स (205 पारियां)
एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 9000 रन बनाने की लिस्ट में साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स है।डिविलियर्स दुनिया के दूसरे सबसे तेज 9000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी है।
दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाने वाले साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डिविलियर्स ने फरवरी 2017 में वेलिंगटन में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मैच खेला।
इस मैच में उनकी 205वीं एकदिवसीय पारी थी और उन्होंने 9000 रन पूरे किए।
बता दें कि इस साउथ अफ्रीकन खिलाड़ी ने एक दिवसीय प्रारूप से साल 2018 में अलविदा कह दिया।
रोहित शर्मा (217 पारियां)
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को ओपनिंग पर उतारे जाने से उनके करियर ने ऊंची छलांग लगाई। इसका असर उनके आंकड़ों पर भी पड़ा।
रोहित शर्मा ने अपनी 217वीं एकदिवसीय पारी में 9000 रन पूरे किए। वह सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी है।
ये भी पढ़ें: भारत के लिए सिर्फ एक ही वन-डे खेल पाए ये खिलाड़ी
उन्होंने इस साल (19 जनवरी 2020) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में यह मुकाम हासिल किया।
बता दें कि रोहित शर्मा ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था, इसके बाद उन्होंने 6 सालों तक मध्य क्रम में बल्लेबाजी की।
उन्हें 2013 में सलामी बल्लेबाज के रूप में खेलने का मौका मिला था और तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। वह लगातार भारत के लिए रन बना रहे हैं।
सौरव गांगुली (228 पारियां)
एक दौर में अपने प्रभावी प्रदर्शन के बल पर सुर्खियों में रहने वाले पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के नाम सबसे तेज 9000 रन बनाने का रिकॉर्ड है।
गांगुली ने जनवरी 2004 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेलते हुए एकदिवसीय करियर में 9000 रन पूरे किये थे।
बता दें कि गांगुली ने 311 ODI मैचों में 40.7 की औसत से 11,363 रन बनाए।
सचिन तेंडुलकर (235 पारियां)
सचिन तेंडुलकर के नाम वैसे तो कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। सचिन ने 235 पारियों में 9000 रन का मुकाम हासिल किया था। वह दुनिया के पाचवें सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले खिलाड़ी है।
बता दें कि मास्टर ब्लास्टर के नाम सबसे ज्यादा वनडे रन और शतक है। उन्होंने 463 एकदिवसीय मुकाबलों में 18,426 रन बनाए जिसमें 49 शतक शामिल है।