हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा निदेशालय, सैकेंडरी शिक्षा हरियाणा के निर्देशानुसार हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2021 का आयोजन दिनांक 18 दिसंबर 2021 एवं 19 दिसंबर 2021 को किया जायेगा। हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार 15 नवंबर 2021 से 25 नवंबर 2021 (रात्रि 12 बजे) तक ऑनलाइन आवेदन कर सकतें है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी विज्ञापन में दिए गए निर्देशों को ध्यान पढ़ने के बाद ही आवेदन करें, आपका आवेदन परीक्षा शुल्क जमा करने के बाद ही माना जाएगा। इसलिए आवेदन करने से पहले सभी निर्देशो को ठीक से पढ़ें उसके बाद ही आवेदन पत्र को भरें। आवेदन करने का लिंक newsdwar.com पर उपलब्ध है।

 


महत्वपूर्ण तिथियां-


आवेदन प्रारम्भ तिथि- 15/11/2021

आवेदन करने की अंतिम तिथि- 25 /11/2021

परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 25/11/2021


आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि- 26-28 नवंबर 2021


परीक्षा तिथि- 18-19 दिसंबर 2021


आवेदन शुल्क-


सामान्य/ओबीसी/अन्य राज्य  

Single- 1000

Double- 1800

Triple-  2400

एससी/पीएच-

Single- 500

Double- 900

Triple- 1200

आवेदन शुल्क जमा करने का माध्यम- डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेटबैंकिंग।

हरियाणा अध्यापक पात्रता प्रथम स्तर (पीआरटी) का आवेदन पत्र भरने की योग्यता-


10+2 इंटरमीडिएट 50% अंको के साथ उत्तीर्ण/ डीएलएड द्वितीय वर्ष/स्पेशल एजुकेशन/ बीएड या


10+2 इंटरमीडिएट 45% अंको के साथ उत्तीर्ण/ डीएलएड द्वितीय वर्ष/स्पेशल एजुकेशन/ बीएड या


स्नातक किसी भी वर्ग से उत्तीर्ण/डीएलएड द्वितीय वर्ष/स्पेशल एजुकेशन/ बीएड या


हरियाणा अध्यापक पात्रता द्वितीय स्तर (टीजीटी) का आवेदन पत्र भरने की योग्यता-

10+2 इंटरमीडिएट 50% अंको के साथ उत्तीर्ण/ डीएलएड द्वितीय वर्ष या

स्नातक 50% अंक के साथ किसी भी वर्ग से उत्तीर्ण बीएड/स्पेशल बीएड / 


10+2 इंटरमीडिएट 50% अंको के साथ 4 वर्षीय बीए बीएड/ बीकॉम बीएड अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन को देखें


हरियाणा अध्यापक पात्रता तृतीय स्तर (पीजीटी) का आवेदन पत्र भरने की योग्यता-


सम्बन्धित विषय में परास्नातक 50% अंक के साथ बीएड डिग्री 

विषयवार योग्यता के लिए विज्ञापन को पढ़ें।

 

हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021  ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया-


हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी, द्वारा हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गए है। इच्छुक उम्मीदवार 15 नवंबर से 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते है आवेदन करन स पहले अभ्यर्थी विज्ञापन को अवश्य पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें।  अभ्यर्थी आवेदन करते समय अपने सभी दस्तावेजों ( फोटो, आईडी प्रूफ,एड्रेस, अंगूठे का निशान, अभ्यर्थी की व्यक्तिगत जानकारी) की जांच ठीक से करने के बाद ही आवेदन पत्र को सबमिट करें, आवेदन पत्र को सबमिट करने के बाद अभ्यर्थी आवेदन पत्र का प्रिंटआउट अवश्य लें।

Read  Also-पट्टी: इस बार पट्टी क्षेत्र में सपा की लहर, जाने प्रत्याशी राम सिंह पटेल के बारे में


Apply Online  Click Here

Download Notification Click Here

Visit Official Website  Click Here


 

You Might Also Like