वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 5 बल्लेबाज
Most runs by indian batsman : एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों (Indian batsman) ने बहुत ज्यादा रन (Most runs by indian batsman in Hindi) बनाए हैं। इसके अलावा गेंदबाजों ने काफी रिकॉर्ड्स कायम किए हैं, जिन्हें तोड़ पाना शायद किसी भी दूसरे खिलाड़ी के लिए संभव नहीं।
क्रिकेट जगत इतिहास में एकदिवसीय क्रिकेट (Odi Cricket) प्रारूप सबसे दिलचस्प रहा है क्योंकि इस फॉर्मेट में रिकॉर्ड की झड़ी लग जाती है।
एकदिवसीय क्रिकेट में भारतीय बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने काफी रिकॉर्ड्स कायम किए हैं, जिन्हें तोड़ पाना शायद किसी भी दूसरे खिलाड़ी के लिए संभव नहीं।
वनडे फॉर्मेट में अबतक जिन भारतीय खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, वे अब एक नामचीन खिलाड़ी बन चुके हैं। इस लिस्ट में पहला नाम सचिन का है।
1- सचिन तेंडुलकर (18426 रन )
सचिन ने सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। वो अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनके नाम 100 शतकों का रिकॉर्ड है।
महान बल्लेबाज सचिन ने अपने एकदिवसीय करियर की शुरू वर्ष 1989 में थी और उन्होंने वर्ष 2012 तक क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने कई अटूटनीय रिकॉर्ड्स बनाए।
अपने एकदिवसीय क्रिकेट में सचिन ने कुल 452 पारियां खेलीं और 49 शतक और 96 अर्धशतकों की मदद से व 44.83 की औसत से 18426 रन बनाए।
इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 200 रन नाबाद रहा। बता दें कि सचिन का करियर चार दशकों तक रहा।
2- विराट कोहली (11867 रन)
इस सूची में कोहली का नाम दूसरे स्थान पर है। इस खिलाड़ी ने मौजूदा दौर में अपने प्रदर्शन के बल पर विश्व क्रिकेट में धाक जमा ली है।
मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट की शुरूआत वर्ष 2008 में की थी और वो लगातार मैच खेल रहे हैं।
(3 मार्च 2020) तक कोहली ने एनडे में कुल 248 मुकाबलों की 239 पारियों में 11867 रन बनाए हैं। वनडे में कोहली के नाम 43 शतक हैं। इस दौरान कोहली का बल्लेबाजी औसत 59.34 रहा।
3- सौरव गांगुली (11221 रन)
सौरव गांगुली वही कप्तान हैं, जिनकी बदौलत भारतीय टीम 2003 के विश्वकप फाइनल में पहुंच पाई थी। मगर वो टीम को जीत नहीं दिला सके।
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का वनडे करियर 1992-2007 तक रहा। इन दौरान उन्होंने वनडे में कुल 297 पारियां खेलीं और 40.95 की औसत से 11221 रन बनाए।
इस दौरान गांगुली ने 22 शतक और 71 अर्धशतक लगाए। अपने करियर में गांगुली ने 73.65 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।
4- राहुल द्रविड (10768 रन)
जब-जब भारत के बेहतरीन खिलाड़ियों की बात होती है तो उसमें राहुल द्रविड का नाम जरूर आता है। एक जमाने में राहुल द्रविड को भारत की दीवार कहा जाता था।
वर्ष 1996 में उन्होंने अपने एकदिवसीय करियर की शुरूआत की और अपना आखिरी मुकाबला वर्ष 2011 में खेला। इस दौरान उन्होंने 39.15 की औसत से रन बनाए।
द्रविड ने कुल 314 पारियां खेली हैं और 71.18 के औसत के साथ 10768 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 82 अर्धशतक निकले हैं।
5- एम एस धोनी (10599 रन)
1983 के वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारत ने धोनी की कप्तानी में वर्ष 2011 में एक बार फिर वर्ल्ड कप अपने नाम किया।
पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी को लेकर अबतक ये स्पष्ट नहीं है कि वो संन्यास कब लेंगे। उन्होंने अपना आखिरी वनडे 9 जुलाई 2019 को खेला था।
धोनी ने एकदिवसीय करियर की शुरूआत साल 2004 में की थी और अब तक वो 350 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 10599 रन बनाए हैं। उनका बैटिंग औसत 50.23 रहा है।
कुल 297 पारियों में धोनी ने 9 शतक और 73 अर्धशतक जड़े हैं। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 183 नाबाद रहा है।
ये भी पढ़ें:-
टी20 में इन 3 खिलाड़ियों के नाम है सबसे ज्यादा अर्धशतक