भारतवर्ष में क्रिकेट (Cricket) विधा को पूजा जाता है। बचपन में बच्चों के जहन में बड़े होकर भारत के लिए खेलने का सपना होता है।

Players who played single odi for india in Hindi |

मगर क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है और इस खेल ने भारत के उन 6 खिलाड़ियों का करियर खत्म कर दिया। हांलांकि वे सिर्फ एक ही मैच खेल पाए।

भागवत चंद्रशेखर

bhagwat chandrashekhar

भागवत चंद्रशेखर एक ऐसा नाम, जिसने अपनी घातक गेंदबाजी से विपक्षी खिलाड़ियों के छक्के छुड़ा दिए।

उनका एक दिवसीय करियर में कोई भी मोहरा काम न आया। चंद्रशेखर ने वन-डे करियर का अपना पहला और अंतिम वन-डे मैच 22 फरवरी 1976 को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। 

इसके बाद उनका एक दिवसीय करियर लगभग खत्म ही हो गया। हांलांकि टेस्ट करियर में उनकी गेंदबाजी के बेहतरीन आंकड़ें देखने को मिलते हैं।

चंद्रशेखर ने अपने टेस्ट करियर में 242 विकेट अपने नाम किये थे, लेकिन उनका वनडे करियर इतना शानदार नहीं रहा।

पंकज धरमानी

pankaj dharmani

किसी भी टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। ऐसे ही भारत के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज हुए हैं पंकज धरमानी।

इन्होंने वनडे करियर में अपना डेब्यू 23 अक्टूबर 1996 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था। अपने डेब्यू मैच में धरमानी सिर्फ 8 रन बना पाए थे।

इसके बाद उनको फिर कभी भारत के लिए खेलने का मौका नहीं मिला। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 27 रनों से हराया था।

 
डोडा गणेश

dodda ganesh

भारतीय क्रिकेट टीम का इतिहास रहा है कि वह उभरते हुए खिलाड़ियों को अधिक मौके देती है, लेकिन ऐसा डोडा गणेश के साथ नहीं हुआ।

साल 1997 में जब भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के दौर पर जा रही थी तब गणेश को वनडे और टेस्ट टीम के लिए चुना गया था।

इस दौरान गणेश को 15 फरवरी 1997 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ वनडे डेब्यू करने का मौका मिला।

अपने डेब्यू मैच में गणेश ने 5 ओवर गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 20 रन देकर एक विकेट चटकाया था। 

इस मैच के बाद जैसे इस खिलाड़ी का करियर ही खत्म हो गया।

पंकज सिंह

pankaj singh

अधिकतर गेंदबाज ऐसे रहे हैं, जिनका करियर शुरू होते ही खत्म हो गया। उस फेहरिस्त में पंकज सिंह का भी नाम शुमार है।

वर्ष 2009 की बात है, जब घेरलू स्तर पर शानदार प्रदर्शन की बदौलत तेज गेदबाज पंकज सिंह ने टीम इंडिया में जगह बनाई थी।

पंकज को ज़िम्बाब्वे, भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली त्रिकोणीय सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुना गया था।

पंकज सिंह ने अपने वनडे करियर का पहला और आखिरी मुकाबला श्रीलंका (2010) के खिलाफ खेला था।

इस मैच में पंकज ने 7 ओवर फेंकते हुए बिना कोई विकेट लिए 45 रन दिए थे। इस मैच के बाद फिर पंकज का एकदिवसीय करियर आगे नहीं बढ़ पाया। 

परवेज रसूल

parvez rasool

वन-डे में सिर्फ एक मैच खेलकर करियर खत्म हो जाने की सूची में जम्मू-कश्मीर के गेंदबाज परवेज रसूल भी हैं।

रसूल ने भारत के लिए अपना पहला और आखिरी वनडे मैच 5 साल पहले 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेला था। इस मुकाबले को टीम इंडिया ने 7 विकेटों से जीता था।

इस मैच में रसूल ने 10 ओवरों में 60 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। इस मैच के बाद इनकी कभी भारत की वनडे टीम में वापसी नहीं हो पाई। 

फैज फजल
 

faiz fazal

भारतीय क्रिकेट में सबसे अधिक अवसर सलामी बल्लेबाजों को दिए जाते हैं मगर यह घटना फैज फजल के साथ घटित नहीं हुई।

सलामी बल्लेबाज फैज फजल ने 15 जून 2016 को ज़िम्बाब्वे के खिलाफ अपने एक दिवसीय करियर की शुरूआत की।

 अपने डेब्यू मैच में फजल को केएल राहुल के साथ ओपनिंग करने का मौका मिला था। इसमें उन्होंने 61 गेंदों पर 7 चौके और 1 छक्के की मदद से 55* रनों की पारी खेली थी।

इस मैच में टीम इंडिया ने 10 विकेटों से जीत दर्ज की थी, लेकिन फजल का वनडे करियर इस मैच के बाद खत्म हो गया।

फजल ने अपने आईपीएल करियर में राजस्थान रॉयल्स के लिए 12 मुकाबले भी खेले, जिसमें 18.3 की औसत से 183 रन बनाए थे। 

You Might Also Like