शाहरुख खान के अलावा इन 10 कलाकारों ने की इंटर कास्ट मैरिज
Inter caste Marriage Bollywood Celebs: प्यार धर्म, रंग, मजहब नहीं देखता है। सिनेमा जगत के कई जाने-माने अभिनेता-अभिनेत्रियों ने इसे सच कर दिखाया है। उन्होंने इंटर कास्ट मैरिज (Inter caste marriage Bollywood celebs) की है। इस लिस्ट में पहला नाम शाहरूख खान (Shahrukh Khan) का है।
भारतीय सिनेमा (Bollwood Industry) जगत में अभिनय की कोई विचारधारा नहीं होती। जो भी कलाकार उत्तम प्रदर्शन करता है, दर्शक उन्हीं को पसंद करते हैं। जब बॉलीवुड के सितारे इंटर कास्ट मैरिज करते हैं तो उनके 'प्यार' धर्म, जात, मजहब से ऊपर होता है।
1- शाहरूख खान - गौरी छिब्बर
बॉलीवुड में किंग खान के ओहदे से मशहूर शाहरूख खान से गौरी छिब्बर से वर्ष 1991 में शादी की थी। गौरी पंजाबी परिवार से थी और शाहरूख खान मुस्लिम परिवार से थे।
2- सैफ अली खान - करीना कपूर
अभिनेता सैफ अली खान ने भी इंटर कास्ट मैरिज की हुई है। उन्होंने करीना कपूर से वर्ष 2012 में शादी की थी। करीना हिंदू हैं, जब सैफ मुस्लिम।
3- नसीरूद्दीन शाह - रतना पाठक
भारतीय सिनेमा में अपनी कई सुपरहिट फिल्मों के लिए मशहुर अभिनेता नसीरूद्दीन शाह ने रतना पाठक से वर्ष 1982 में शादी की थी। रतना पाठक हिंदू धर्म से हैं।
4- कुनाल खेमू - सोहा अली खान
इस लिस्ट में चौथा नाम युवा अभिनेता कुनाल खेमू का है। उन्होंने मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखने वाली सोहा अली खान से वर्ष 2015 में शादी की थी। कुनाल खेमू हिंदू परिवार से हैं।
ये भी पढ़ें: इन 8 बॉलीवुड सितारों ने अपने पहले प्यार को दिया है धोखा
5- सुनील दत्त - नर्गिस
अपने दौर के दमदार कलाकार सुनील दत्त ने भी इंटर कास्ट मैरिज की थी। उन्होंने मुस्लिम परिवार की बेटी व अभिनेत्री नर्गिस (फातिमा राशीद) से वर्ष 1958 में शादी की थी।
6- फराह खान - गिरीश कुंदर
मशहूर फिल्म डारेक्टर और अभिनेत्री फराह खान ने गिरीश कुंदर से वर्ष 2004 में शादी की। गिरीश कुंदर हिंदू परिवार से हैं और फिल्ममेकर भी हैं।
7- आमिर खान - किरण राव
बॉलीवुड में 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान ने ब्राह्मण परिवार से संबंध रखने वाली किरण राव से वर्ष 2005 में शादी की थी।
8- अरबाज खान - मलाइका अरोड़ा
वर्ष 1998 में अभिनेता अरबाज खान ने मलाइका अरोड़ा से शादी रचाई थी। मलाइका पंजाबी परिवार से हैं।
9- रितेश देशमुख - जेनिला डिसूजा
इस कड़ी में नौवें स्थान पर अभिनेता रितेश देशमुख है। वो मराठी हैं। उन्होंने वर्ष 2012 में कैथोलिक धर्म मानने वाली जेनिला डिसूजा संग शादी की थी।
10- इमरान खान - अवंतिका मलिक
इंटर कास्ट की इस लिस्ट में आखिरी नाम अभिनेता इमरान खान का है। उन्होंने वर्ष 2011 में अवंतिका मलिक से शादी की थी।