होटल, गाड़ी और फ्लाइट की सुविधा के साथ ₹35,394 में 3 Night/4 Days में ऊटी घूमें
होटल, गाड़ी और फ्लाइट की सुविधा के साथ ₹35,394 में 3 Night/4 Days में ऊटी घूमें | best and cheapest 3 night and 4 days ooty tour packages details in Hindi
ऊटी को भारत में 'हिल स्टेशनों की रानी' कहा जाता है। ऊटी अपनी आकर्षक प्राकृतिक सुंदरता और नीलगिरी पहाड़ियों पर अविश्वसनीय स्थानों के लिए जाना जाता है। लोग यहाँ के मनोरम दृश्यों का आनंद लेने के लिए आते हैं। ऊटी के चाय के बागान बहुत प्रसिद्द हैं। यह समुद्र तल से 2,240 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है और प्राकृतिक समृद्धि से पर्यटकों को आकर्षित करता है।
अक्सर आपने फिल्मों, फोटो या वीडियो में ऊटी की सुंदरता देखी होगी। देखने के बाद आपका मन जरूर किया होगा कि काश मै वहां होता। अक्सर देखा जाता है कि नार्थ भारत से साउथ भारत में घूमने जाने में लोगों को लगता है कि बहुत खर्चा होता है। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे पैकेज के बारे में बताएँगे जिसके तहत आप ऊटी 3 दिन के लिए बहुत कम कीमत में घूम सकते हैं। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
3 Nights / 4 Days ऊटी टूर पैकेज
आप ऊटी में 3 रात और 4 दिन का टूर पैकेज ले सकते हैं। इस पैकेज में फ्लाइट दिल्ली से बैंगलोर और वापसी में बैंगलोर से दिल्ली तक फ्लाइट की सुविधा है। इस पैकेज की कीमत बहुत ही कम है।
Photo: Inmystore .com
₹35,394 / व्यक्ति का पैकेज, दोनों तरफ की फ्लाइट का टिकट भी शामिल
इस पैकेज में आपको 4 स्टार होटल रहने की सुविधा मिलेगी। एयरपोर्ट से होटल और होटल से एयरपोर्ट के लिए AC गाड़ी होगी। इसमें आप डोड्डाबेट्टा पीक पर घूमने जा सकते हैं। इसके अलावा गवर्नमेंट रोज गार्डेन घूम सकते हैं। ऊटी की लेक घूम सकते हैं।
₹35,394 के टूर पैकेज में क्या-क्या है शामिल
-
इस पैकेज में आप 3 रातों के लिए ऊटी में होटल रह सकते हैं।
-
इसके अलावा आप होटल की योजना के अनुसार भोजन कर सकते हैं।
-
एयरपोर्ट से होटल और होटल से एयरपोर्ट तक पिक अप ड्रॉप और दर्शनीय स्थानों की साइटसीइंग की सुविधा शामिल है।
-
टोल टैक्स, पार्किंग, ड्राइवर अलावॉएस सब इसमें शामिल है।
पैकेज में क्या नहीं है शामिल
-
इस पैकेज में 5% लगने वाली जीएसटी नहीं शामिल है। इसे आपको देना होगा।
-
पर्सनल खर्चे जैसे कपड़े धोना, टेलीफोन कॉल, टिप्स, मिनरल वाटर, सॉफ्ट और हार्ड ड्रिंक, पोर्टरेज के लिए आपको पैसे देने होंगे।
-
किसी भी स्मारक/संग्रहालय में प्रवेश या कोई अन्य एक्टिविटी की फीस आपको देनी होगी।
-
अगर आप अपने मुताबिक किसी ख़ास रेस्टोरेंट या बाहर से खाना मंगाकर खाते हैं तो उसका खर्चा आपको उठाना पड़ेगा।
-
शॉपिंग का खर्चा आपको उठाना पड़ेगा।
-
इसके अलावा जो भी चीजें पैकेज में नहीं शामिल है, उन सबके लिए आपको अपनी जेब से खर्चा करना पड़ेगा।
लिंक पर क्लिक करके खरीदें: 3 night and 4 days टूर पैकेज प्लान
पहला दिन
टूर पैकेज के पहले दिन जब आप दिल्ली एयरपोर्ट से टूर पैकेज के टिकट पर बैंगलोर सुबह 10 बजे लैंड करेंगे तो वहां से एक चार पहिया गाड़ी आपको ऊटी लाकर टूर पैकेज के होटल में छोड़ेगी।
फिर आप आराम करेंगे। समय रहा तो आपको ऊटी फर्न हिल की साइटसीइंग कराई जायेगी। रात होने पर आप होटल आकर आराम करेंगे।
दूसरा दिन
दूसरे दिन आप होटल में नाश्ता करके डोड्डाबेट्टा पीक के लये निकलेंगे। इसमें आपका पूरा दिन निकल जाएगा। फिर आप रात में होटल आकर आराम करेंगे।
photo: Google
तीसरा दिन
तीसरे दिन की शुरुआत में आप होटल में नाश्ता करेंगे। इसके बाद आप ऊटी के गवर्नमेंट रोज गार्डेन के लिए निकलेंगे। यहाँ पर घूमने के बाद आप ऊटी की झील को देखेंगे। होटल लौटते हुए आप ऊटी के अन्य दर्शनीय स्थलों की साइटसीइंग करते हुए आएंगे। और होटल में सोयेंगे।
यह भी पढ़ें:
8999 रूपये में 3 Nights / 4 Days गोवा घूमें, होटल, गाड़ी, डिनर और ब्रेकफास्ट पैकेज में शामिल
चौथा दिन
चौथे दिन आपको सुबह-सुबह बैंगलोर के लिए निकलना पड़ेगा। एक गाड़ी आपको ऊटी से बैंगलोर एयरपोर्ट तक छोड़ेगी। फिर आप बैंगलोर से दिल्ली के लिए फ्लाइट से निकल जाएंगे।
इस तरह से आप मात्र ₹35,394 प्रति व्यक्ति के खर्च से 3 दिनों के लिए ऊटी घूम सकते हैं और फ्लाइट से आ जा सकते हैं।