पूरे विश्व में फैली कोरोना (Corona Virus) महामारी के बीच बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर का पांचवां कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी हालत स्थिर है।

फिलहाल उनका इलाज लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टि्यूट ऑफ मेडिकल साइंस अस्तपताल (SGPGIMS) में चल रहा है। 

कनिका के मामले पर इस अस्पताल के डॉक्टर आर के धीमन का कहना है कि कनिका कपूर की हालत स्थिर है और वो टाइम पर खाना खा रही हैं।

इसके अलावा अस्पताल के डॉक्टरों का ये भी कहना है कि अगर कनिका के लगातार दो कोरोना टेस्ट नेगेटिव आते हैं तो उन्हें डिसचार्ज किया जा सकता है।

कुछ दिनों पहले सिंगर कनिका कपूर ने कोरोना वायरस के होने की बात की थी, जिसके बाद उन्हें 20 मार्च को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया।

दरअसल, जब कनिका के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर लोगों तक फैली। तो सोशल मीडिया पर लोगों ने कनिका कपूर को खूब ट्रोल किया। कई तरह के आरोप लगाए।

इसके बाद कनिका कपूर ने खुद सोशल मीडिया पर अपने ट्रोलर्स को जवाब दिया। और कहा कि जिन पार्टियों में वो गईं थी उस वक्त उनमें कोरोनो के कोई भी लक्षण नहीं थे।

You Might Also Like