क्रिकेट (Cricket) में एक बल्लेबाज व गेंदबाज के तौर पर खिलाड़ी की सबसे बड़ी चुनौती घर से बाहर बेहतर प्रदर्शन करने की होती है।

विदेशी मैदानों पर हालात अलग होते हैं और किसी खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा साबित करने के लिए यहां अच्छा प्रदर्शन करना होता है।

क्रिकेट इतिहास में सचिन तेंडुलकर, जैक कैलिस समेत कई ऐसे दिग्गज खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है।

1- सचिन तेंडुलकर (भारत, 57 शतक)

sachin tendulkar

पूर्व दिग्गज भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर के नाम कई बेहतरीन रिकॉर्ड हैं।

कई दशकों तक विदेशी मैदानों पर खेलकर इस खिलाड़ी ने काफी सारे शतक जड़े हैं।

सचिन तेंडुलकर ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (वनडे+टेस्ट) में 34,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

Most centuries in overseas in Hindi |

घरेलू मैदान से बाहर खेलते हुए इस दौरान उन्होंने 57 शतक जमाए हैं। 

विश्व क्रिकेट में उन्होंने सबसे ज्यादा 100 शतक बनाए हैं और यह रिकॉर्ड प्राप्त करने वाले वह एकमात्र खिलाड़ी हैं।

2- कुमार संगाकारा (श्रीलंका, 38 शतक)


kumar sangakkara

इस लिस्ट में विदेशी मैदानों पर सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में श्रीलंकाई क्रिकेटर कुमार संगाकारा भी हैं।

उन्होंने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (वनडे+टेस्ट) में 28,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

इस दौरान उन्होंने कुल 63 शतक ठोके हैं, जिनमें से 38 विदेशी मैदानों पर आए हैं।

3- विराट कोहली (भारत, 38 शतक)

virat kohli

मौजूदा दौर में विश्व क्रिकेट में भारतीय कप्तान विराट कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं।

कोहली ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (वनडे+टेस्ट) में भारत के लिए 20,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

ये भी पढ़ें: इन 5 कप्तानों ने वनडे में खेली है बड़ी पारी

इस दौरान उन्होंने कुल 70 अंतरराष्ट्रीय शतक मारे हैं, जिनमें से 38 विदेशी मैदानों पर आए हैं।

4- रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया, 35 शतक)

ricky ponting

इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग का भी नाम है।

पोंटिंग ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (वनडे+टेस्ट) के दौरान कुल 27,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

इस दौरान उन्होंने कुल 71 शतक मारे हैं, जिनमें से 35 शतक विदेशी मैदानों पर खेलते हुए बने हैं।

बता दें कि वनडे में पोंटिंग के नाम 30 जबकि टेस्ट में 41 शतक हैं।

5- जैक कैलिस (दक्षिण अफ्रीका, 33 शतक)

jack kallis

इस फेहरिस्त में दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी जैक कैलिस का भी नाम शुमार है।

कैलिस ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर (वनडे+टेस्ट) में 10,000 से ज्यादा रन बनाए हैं।

इस दौरान उनके बल्ले से कुल 62 अंतरराष्ट्रीय शतक निकले हैं, जिनमें से 33 विदेशी पिचों पर खेलते हुए बने हैं।

यह खिलाड़ी अपने जमाने का बेहतरीन बल्लेबाज के साथ लाजवाब ऑलराउंडर रहा है।
 

You Might Also Like