भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के लिए स्पिन गेंदबाज (Spinner) अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में महत्वपूर्ण रहे हैं और उन्होंने करीबी मुकाबलों में टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया है।

अगर विपक्षी टीम के बल्लेबाज गेंदबाजों की पिटाई शुरू कर दे तो अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई भी मैच किसी भी गेंदबाज के लिए दुर्भाग्यशाली साबित हो सकता है।

कई अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय मुकाबलों में भारतीय स्पिन गेंदबाजों की जमकर धुनाई हुई है और इस खराब प्रदर्शन के कारण टीम को मैच में हार का सामना करना पड़ा है।

नोट: अंतरराष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट इतिहास में भारत की तरफ से तीन गेंदबाजों ने किसी एक वनडे सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं।

1- पीयूष चावला (भारत, 85 रन)

piyush chawla

इस खराब रिकॉर्ड का सिलसिला वर्ष 2008 में शुरू हुआ था, जब भारतीय क्रिकेट टीम ढ़ाका में पाकिस्तान के खिलाफ एक दिवसीय मुकाबला खेल रही थी।

इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने भारतीय गेंदबाजों की खूब धुनाई की और सबसे ज्यादा निशाना भारतीय स्पिनर पीयूष चावला को बनाया।

पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने कहर बरपाते हुए पीयूष चावला के 10 ओवर में कुल 85 रन बनाए थे। भारत यह मुकाबला 25 रन से हार गया था।

2- यजुवेंद्र चहल (भारत, 88 रन) 

yuzvendra chahal

भारतीय खिलाड़ी यजुवेंद्र एक बेतरीन स्पिन गेंदबाज है, लेकिन किसी मैच में सबसे ज्यादा रन की इस लिस्ट में इनका भी नाम है।

वर्ष 2019 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम के मैदान पर खेले गए एक दिवसीय मुकाबले में चहल के नाम किसी मैच में सबसे ज्यादा रन देने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ।

ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय टी20 में 16-20 ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले 3 बड़े गेंदबाज

इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने पहले बैंटिंग करते हुए भारतीय गेंदबाजों को खूब निशाना बनाया और स्पिनर चहल के 10 ओवर में 88 रन लूटकर 337 रन का स्कोर बनाया। मगर भारत यह मैच 29 रन से हार गया।
 
3- कुलदीप यादव (भारत, 84 रन)

kuldeep yadav

वर्ष 2020 में भारतीय क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन के मैदान पर तीन मुकाबलों की एक दिवसीय श्रंखला का पहला मुकाबला खेल रही थी। 

भारतीय क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजों के दम पर 347 रन का स्कोर बनाकर विपक्षी टीम के सामने चुनौतिपूर्ण लक्ष्य रखा। मगर भारत यह मैच हार गया।

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव को निशाना बनाते हुए 84 रन बटोरे और टीम को जीत दिलाकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई।
 

You Might Also Like