क्रिकेट इतिहास की ये अनसुनी 4 बातें, सिर्फ 10 में से एक क्रिकेटप्रेमी को पता होंगी
क्रिकेट इतिहास में अबतक कई ऐसी ऐतिहासिक और अजीब घटनाएं घटी हैं, जिनके बारे में शायद आपको नहीं पता। इस लेख के जरिए क्रिकेट इतिहास की उन 4 अनसुनी बातों से आप परिचित होने वाले हैं, जो सिर्फ 10 में से एक क्रिकेटप्रेमी को पता होंगी।
1. विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने-
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने दौड़कर शतक बनाया है। ये बात हम सभी को थोड़ी हैरानी में जरूर डालती है। मगर ये सच है।
बता दें कि वर्ष 2018 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन के मैदान पर वनडे मैच खेला गया था। इस मैच में कप्तान कोहली ने शानदार बल्लेबाज करते हुए 159 गेंदों पर 160 रन बनाए थे।
इस पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल थे। बाउंड्री के रन कुल 60 बनत हैं। इस तरह कोहली ने 100 रन दौड़कर बनाए।
2. गिलक्रिस्ट के साथ कभी ये नहीं हुआ
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट कभी भी अपने क्रिकेट करियर में इंजरी की वजह से ऑस्ट्रेलियाई टीम से बाहर नहीं हुए।
उन्होंने अपने देश के लिए 12 वर्षों तक क्रिकेट खेला। इस दौरान उन्होंने 96 टेस्ट, 287 वनडे और 13 टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले। अपने क्रिकेट करियर के दौरान उन्होंने चोट के कारण कोई भी मैच मिस नहीं किया।
वर्ष 1997 से लेकर 2001 तक उन्होंने सबसे लगातार सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इस दौरान उन्होंने लगातार 96 वनडे मुकाबले खेले।
3. 11:11 11/11/11 वाली घटना
क्रिकेट के मैदान पर कई विचित्र घटनाएं अक्सर घटती रहती है। ऐसा ही कुछ वर्ष 2011 में दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच के दौरान हुआ।
इस टेस्ट मुकाबले के तीसरे दिन मेजबान साउथ अफ्रीका को 11:11 बजे पर जीतने के लिए 111 रन की जरूरत थी। वो साल का 2011 का 11वां महीना और 11वां दिन था।
तो इस तरीके से स्कोरबोर्ड ने 11:11 11/11/11 को पढ़ा। इस दौरान क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने मैदान पर प्रशंसकों को उस मिनट के लिए एक पैर पर खड़े होने के लिए कहा। ये घटना वाकई में अद्भुत थी और लाखों सालों में एक बार होती है।
4. तो इस वजह से क्रिकेटर नहीं, मछुआरे बन जाते सुनील गावस्कर
पूर्व भारतीय महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर अपने दौर के एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं। महान क्रिकेटर बनने से पहले उनकी किस्मत ने उनके साथ अजीब किस्म का खेल खेला।
अगर उनके चाचा ध्यान ना देते तो वो मछुआरे बन जाते। दरअसल, हुआ ये कि सुनील गावस्कर के जन्म के दौरान उनके परिवार के सारे सदस्य अस्पताल में मौजूद थे।
वहां, पहले दिन उनके चाचा ने उन्हें गोद में लेकर गौर से देखा। मगर दूसरे दिन जब वो अपने भतीजे से दोबारा मिलने तो वो सुनील को गोद में उठाते ही हैरान हो गए।
ये वो बच्चा नहीं था, जिसे उनके चाचा ने पहले दिन गोद में लिया था। इस बच्चे के कान के पास तिल नहीं था, जो उन्होंने पहले दिन देखा था। फिर सुनील गावस्कर के चाचा फौरन ही हरकत में आए और इसकी जानकारी अस्पताल के स्टॉफ को दी।
इसके बाद अस्पताल स्टॉफ ने कहा, उन्हें गलतफहमी हुई है। मगर जांच करने पर पता चला कि नर्स ने गलती से सुनील गावस्कर को एक मछुआरे की पत्नी के पास सुला दिया था। नर्स से दवा देते वक्त बच्चा गलती से बदल गया था।
ये भी पढ़ें:-
इस वजह से खुद को मौत देना चाहते थे कुलदीप, फिर इस शख्स ने दिया हौसला
क्रिकेट से जुड़े ये तथ्य नहीं जाने तो क्रिकेट के बारे में कुछ नहीं जाना