क्रिकेट (Cricket) जगत में किसी भी खिलाड़ी (Players) के लिए लंबे समय तक अपने देश के लिए खेलना बहुत मायने रखता है।

Players who played cricket for four decades in Hindi | 

टीम में एक खिलाड़ी के तौर पर सबसे ज्यादा जरूरी होता है कि वह फिट रहे।

टीम में फिट रहने वाले खिलाड़ी अपने देश के लिए लंबे समय तक खेल सकते हैं क्योंकि इसका उदाहरण हमारे सामने हैं।

क्रिकेट जगत इतिहास में कुल ऐसे 3 खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने 4 अलग-अलग दशकों तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है।

1- सचिन तेंडुलकर (भारत, 1989-2013)

sachin tendulkar

क्रिकेट इतिहास में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंडुलकर सबसे अधिक वक्त तक क्रिकेट खेलने के मामले में पहले स्थान पर हैं।

उन्होंने करीब चार दशकों तक अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कई रिकॉर्ड्स को कायम किया है। उन्होंने अपना पहला मुकाबला वर्ष 1989 में खेला था।

वर्ष 1989 में क्रिकेट में पर्दापण के बाद उन्होंने 24 वर्षों तक क्रिकेट खेला। उन्होंने अपने करियर का आखिरी मैच वर्ष 2013 में खेला।

बता दें कि सचिन ने वनडे और टेस्ट को मिलाकर कुल 663 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 53.78 की औसत से 15,921 रन बनाए हैं

वहीं वनडे में 44.86 की औस कुल 18,426 अंतरराष्ट्रीय रन अपने नाम किए हैं। वनडे में उनके नाम 49 व टेस्ट में 51 शतक हैं।

2- सनथ जयसूर्या (श्रीलंका, 1989-2011)

sanath jaysuriya

श्रीलंकाई दिग्गज बल्लेबाज सनथ जयसूर्या ने भी अपने देश के लिए करीब दशकों तक क्रिकेट खेला है और साथ ही कई बेतरीन रिकॉर्ड बनाए हैं।

श्रीलंका टीम की तरफ से इस खिलाड़ी को क्रिकेट में पर्दापण का मौका वर्ष 1989 में मिला और अपने करियर का आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला वर्ष 2011 में खेला।

यह भी पढ़ें: इन 5 खिलाड़ियों ने विदेशी जमीन पर लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर के दौरान इस खिलाड़ी ने कुल 110 टेस्ट मुकाबले खेलकर 40.07 की औसत से 6973 रन बनाए।

वही उन्होंने कुल 445 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 32.36 की औसत से 28 शतक के साथ 13,430 रन बनाए हैं।

3- शोएब मलिक (पाकिस्तान, 1999 से लगातार)

shoaib malik

इस सूची में दिग्गज पाकिस्तानी मध्यक्रमी बल्लेबाज शोएब मलिक का नाम भी शुमार है। उन्होंने कई दशकों तक टीम के लिए क्रिकेट खेला है।

शोएब ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वर्ष 1999 में पर्दापण किया था और यह सिलसिला लगातार जारी है।

हांलाकि वर्ष 2019 में उन्होंने एक दिवसीय प्रारूप से संन्यास की घोषणा की थी।

24 जनवरी को बांग्लादेश के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेलकर उन्होंने चार दशकों तक खेलने का रिकॉर्ड बना लिया।

शोएब ने वर्ष 1999, 2000, 2010, 2020 के दशक में टीम के लिए क्रिकेट खेला है।

यहां बता दें कि इनके तीन खिलाड़ियों के अलावा कुछ और खिलाड़ियों ने भी चार अलग-अलग दशकों तक अपने देश के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट खेला है।
 

You Might Also Like