उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग  राजकीय इंटर कालेज प्रवक्ता प्रवेश पत्र जारी।  https://newsdwar.com/storage/backup/1631026852gic.jpg

 प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

 

 

 

 

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह विभाग) पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 2021 का आयोजन तीन चरणों मे दिनांक 13/09/2021 से 15/09/2021 तक दो-दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक अजमेर/भरतपुर/बीकानेर/जयपुर/कोटा/उदयपुर/अलवर/भीलवाड़ा/राजसमंद/पाली मुख्यालयों पर किया जा रहा है। 

 अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट से http://rpsc.rajasthan.gov.in डाउनलोड कर सकतें  है

https://newsdwar.com/storage/backup/1631022261rsi.jpg

 

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा उप निरीक्षक/प्लाटून कमांडर (गृह विभाग) पुलिस प्रतियोगी परीक्षा 2021 का आयोजन तीन चरणों मे दिनांक 13/09/2021 से 15/09/2021 तक दो-दो सत्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक अजमेर/भरतपुर/बीकानेर/जयपुर/कोटा/उदयपुर/अलवर/भीलवाड़ा/राजसमंद/पाली मुख्यालयों पर किया जा रहा है। 

उक्त परीक्षा हेतु कोरोना संक्रमित अभ्यर्थियों की परीक्षा हेतु पृथक से व्यवस्था की गई है। अतः कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी दिनांक 12/09/2021 को सायं 5 बजे तक आयोग कार्यालयको कोरोना संक्रमण संबंधी रिपोर्ट एवं अन्य दस्तावेज के साथ आवश्यक रूप से ईमेल examplanning.rpsc@rajasthan.gov.in एवं दूरभाष नंबर 0145-2635255 पर सूचित करें ताकि उनके परीक्षा आयोजन हेतु समुचित व्यवस्था की जा सके। 

 

 

 कोविड-19  रात्रि कर्फ्यू में छूट के संबंध में दिशा निर्देश जारी  

सुबह 6 बजे से रात्रि 11 बजे तक मास्क की अनिवार्यता  और दो गज की दूरी का पालन करते हुए व सेनेटाइजर के प्रयोग की शर्त के साथ छूट रहेगी। रात्रिकालीन कर्फ्यू रात्रि 11 बजे से प्रातः 6 बजे तक लागू रहेगा तथा प्रत्येक बाजार की पूर्व में निर्धारित बंदी यथावत लागू रहेगी।https://newsdwar.com/storage/backup/1631022480kkk4.jpg

 

 

 

 

कार्यालय परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा  बीटीसी प्रशिक्षण 2013 सेवारत मृतक आश्रित/उर्दू बीटीसी-2014 एवं बीटीसी-2015 एवं डीएलएड  प्रशिक्षण-2017, 2018(अवशेष/अनुतीर्ण) परीक्षा वर्ष 2021 प्रथम सेमेस्टर परीक्षा कार्यक्रम 

https://newsdwar.com/storage/backup/1631022581ddd.jpg

 

 

ग्राम विकास अधिकारी के रिक्त पदों के अधियाचन, ग्राम विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी की वार्षिक चरित्र प्रविष्टियों के संबंध वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग का आयोजन के सम्बन्ध में अधिसूचना

 

https://newsdwar.com/storage/backup/1631022794yyy.jpg

 

https://newsdwar.com/storage/backup/1631024017kkk.jpg

 

केन्द्रीय विद्यालय संगठन स्थानान्तरण पीडीएफ  डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

You Might Also Like