पठान फिल्म के हीरो और बॉलीवुड के किंग खान अभिनेता शाहरुख खान वर्तमान में अपनी जल्द ही रिलीज होने वाली फिल्मों के लिए कमर कस रहे हैं। जनवरी में सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान फिल्म के पहले वह जोरशोर से इसके प्रमोशन में लग गए हैं। फिल्म का पहला गाना 'बेशरम रंग' काफी पसंद किया जा रहा है।

दरअसल, पिछले कुछ दिनों से 'बेशरम रंग' गाने और फिल्म को लेकर भी काफी विरोध हो रहा है। हालांकि, इन सब से दूर, शाहरुख खान ने ट्विटर पर #AskSRK सेशन के माध्यम से सीधे दर्शकों तक पहुंचने का फैसला किया। जबकि अधिकांश ने किंग खान से उनके जल्द ही रिलीज़ होने वाले वेंचर के बारे में पूछा, वहीं कुछ ऐसे भी थे जिन्होंने अभिनेता से हॉलीवुड फिल्म निर्माताओं क्रिस्टोफर नोलन और स्टेनली कुब्रिक द्वारा बनायीं फिल्मों के बारे में भी पूछा। 

इसके अलावा एक यूजर ने शाहरुख खान से पूछा कि सलमान खान की कौन सी फिल्म है जिसे शाहरुख खान बहुत पसंद करते हैं तो इसके बारे में उन्होंने बताया। आइये पहले जानते हैं कि शाहरुख खान को क्रिस्टोफर नोलन की कौन सी फ़िल्में ज्यादा पसंद है। 


शाहरुख की क्रिस्टोफर नोलन की पसंदीदा फ़िल्में 

गौरतलब है कि #AskSRK सेशन में हिस्सा लेने वाले एक यूजर ने पोस्ट किया, "#AskSRK @iamsrk क्रिस्टोफर नोलन की आपकी पसंदीदा फिल्म कौन सी है?" 

उसके इस सवाल पर शाहरुख खान ने दो नामों के साथ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें नोलन  "मेमेंटो और प्रेस्टीज" फ़िल्में बहुत पसंद है। गौरतलब है कि मोमेंटो 2002 में आयी थी और प्रेस्टीज 2006 में आयी थी। 


शाहरुख की स्टेनली कुब्रिक की पसंदीदा फिल्म 

एक अन्य यूजर ने  #AskSRK हैशटैग करके पुछा,  “@iamsrk सर आपकी पसंदीदा स्टेनली कुब्रिक फिल्म कौन सी है?” 

इस पर शाहरुख खान ने स्टेनली कुब्रिक की "क्लॉकवर्क ऑरेंज" को अपनी पसंदीदा फिल्म बताया। 

शाहरुख की सलमान खान की पसंदीदा फिल्म 

एक यूजर ने जब उनसे पूछा कि उन्हें सलमान खान की कौन सी फिल्म पसंद है। इसके जवाब में शाहरुख खान ने कहा कि उन्हें सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' बहुत पसंद है। 

शाहरुख खान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो शाहरुख खान जनवरी में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम के साथ पठान में दिखाई देंगे। सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है। इसके बाद वह राजकुमार हिरानी की डंकी और फिर एटली निर्देशित 'जवान' में भी दिखाई देंगे।
  
गौरतलब है कि शाहरुख खान ने  #AskSRK सेशन करते हुए केवल 15 मिनट का समय कहा था लेकिन इसे वह  1 घंटे तक खींच ले गए। जब उनकी टीम ने काम के लिए वापस बुलाना शुरू किया तब जाकर उन्होंने फैंस से  माफ़ी मांगकर अगली बार फिर से उनके जवाब देने का वादा किया। 

You Might Also Like