बाल झड़ने (Hair Fall) की समस्या बहुत बड़ी होती है। और ये आपके लुक को खराब करती है। 

फिल्मों में अभिनेताओं का लुक (Look) बहुत मायने रखता है। इसलिए जिन अभिनेताओं के बाल झड़ जाते हैं, वे हेयर ट्रांसप्लांट करवा लेते हैं।

हेयर ट्रांसप्लांट करवाने वाले अभिनेता | Celebrities who got hair transplants in Hindi

1. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)

amitabh bachchan

सदी के सबसे बड़े महानायक अभिनेता अमिताभ बच्चन के जीवन एक दौर ऐसा भी आया, जब उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में कोई काम नहीं मिल रहा था।

इस वजह से उनकी हेल्थ और उनके झड़ रहे थे। मगर वर्ष 2000 में उन्होंने ''कौन बनेगा करोड़पति'' शो से कमबैक किया और हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) भी करवाया।

2. अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

akshay kumar

इस लिस्ट में दूसरा नाम बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार हैं। अभिनेता अक्षय कुमार जब 40 साल के हो रहे थे

तो उस वक्त उन्होंने हेयर फॉल (Hair Fall) प्रोब्लम को नोटिस किया। फिर उन्होंने (Follicular Unit Transplant treatment) हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) करवाया।

3. सलमान खान (Salman Khan)

salman khan

बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान को भी बालों की समस्या थी। ये समस्या0 फिल्मी करियर में रूकावट ना बनें इसलिए उन्होंने भी हेयर ट्रांसप्लांट का सहारा लिया।

सलमान की लाइफ एक मोड़ ऐसा भी आया, जब वे पूरी तरह से गंजे होने की कगार पर थे। इसके वर्ष 2003 में उन्होंने हेयर ट्रांसप्लाटं (Hair Transplant) करवाया।

सलमान खान अब तक 3 बार हेयर सर्जरी करवा चुके हैं। सलमान के करियर में उनकी सफलता में उनका हेयर स्टाइल भी शामिल है।

4. गोविंदा (Govinda)

govinda

भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कॉमेडी किरदार अभिनेता गोविंदा ने निभाए हैं। कादर खान के साथ उनकी जोड़ी हिट रही है।

साल 2012 के करीब वो बॉलीवुड गायब होने लगे। ना तो किसी फिल्म में दिखे और ना ही किसी अवॉर्ड फंशन में।

हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) करवाने के बाद उन्होंने बॉलीवुड अच्छी वापसी की। हेयर ट्रांसप्लांट करवाने की बात उन्होंने खुद स्वीकार की है।

5. संजय दत्त (Sanjay Dutt)

sanjay dutt

दर्शकों के बीच संजू बाबा के नाम से मशहूर अभिनेता संजय दत्त ने भी हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) करवाया है।

उनके करियर में एक पड़ाव ऐसा जब उनके बाल तेजी जा रहे थे। फिर उन्होंने हेयर ट्रांसप्लांट करवाने का फैसला लिया।

कहा जाता है कि उन्होंने अमेरिका जाकर हेयर ट्रांसप्लांट करवाया।

6. अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna)

akshaye khanna

भारतीय सिनेमा अच्छे कलाकारों की सूची में अभिनेता अक्षय खन्ना का भी नाम शामिल है। उन्होंने ''दिल चाहता है'' समेत कई बेहतरीन फिल्में की हैं।

जब उन्होंने बाल झड़ रहे थे तो उन्होंने परेशानी हुई। इसके बाद उन्होंने (Hair Weaving) करवाने का फैसला किया। जिसके बाद नैचुरली उनके बाल आने लगे (Hair Transplant)।

7. कपिल शर्मा (Kapil Sharma)

kapil sharma

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा भी बालों की समस्या से जूझ चुके हैं। अगर आप कपिल का लुक ''लॉप्टर चैलेंज'' में देखें तो आपको पता चल जाएगा कि उनके बाल भी उड़ चुके हैं।

इस समस्या से जूझ चुकने के बाद उन्होंने (Hair Rotation Surgery) करवाई। फिर उनके बाद आ गए और आजकल अपने शो में कपिल शानदार लुक में नजर आते हैं।

8. विवेक ओबरॉय (Vivek Oberoi)

vivek oberoi

अभिनेता विवेक ओबरॉय ने भी हेयर ट्रांसप्लांट(Hair Transplant) का सहारा अपने बालों को दोबारा से पाया है।

शानदार बाल व आकर्षक लुक होने के बावजूद उनका फिल्मी करियर फीका ही रहा।

9. हिमेश रेशममिया (Himesh Reshammiya)

himesh reshammiya

एक समय पर सिंगर व अभिनेता हिमेश रेशममिया का गानों पर लोग बहुत झूमते थे। अचानक उन्हें रिसीडिंग हेयर लाइन (Receding Hair Line) की समस्या होने लगी।

दूसरे अभिनेताओं की तरह हिमेश रेशममिया ने भी हेयर ट्रांसप्लांट (Hair Transplant) करवाने के फैसला किया। और सर्जरी के बाद उनके बाल वापस आ गए।

10. अभिजीत भट्टाचार्य (Abhijit Bhattacharya)

abhijit bhattacharya

मशहूर बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने अपनी आवाज से सबको प्रभावित किया है। उनकी आवाज के गाने आज भी मशहूर है।

इस कलाकार की भी जिंदगी में काला अध्याय आया, जब उनके बाल झड़ने लगे। फिर उन्होंने दुबई में लेजर सर्जरी (Hair Transplant) करवाकर अपने बाल वापस पा लिए।

ये भी पढ़ें:-

ये 15 बॉलीवुड की Hot फिल्में, आप फैमिली के साथ नहीं देख सकते

इन 8 बॉलीवुड सितारों की मौत रहस्यमई तरीके से हुई है

इन 10 कलाकारों ने इंटर कास्ट मैरिज की है

You Might Also Like