शाहरूख खान ने ये 8 हिट फिल्में रिजेक्ट कीं
शाहरूख खान दुनिया के सबसे बेहतरीन अभिनेताओं में गिने जाते हैं। मगर क्या आप जानते हैं कि किंग खान ने 8 फिल्मों को रिजेक्ट किया (shahrukh khan rejected hit movies in hindi), जो हिट साबित हुईं।
बॉलीवुड अभिनेता शाहरूख खान (Shahrukh Khan) ने शुरू से ही अपनी एक्टिंग से लोगों को प्रभावित किया है। करोड़ों लोग उनकी एक्टिंग के कायल हैं और उनके फैन भी हैं।
शाहरूख द्वारा रिजेक्ट की हुईं 8 फिल्में | Shahrukh khan rejected hit movies in Hindi
1. 3 इडियट्स (3 Idiots)
आपको ये पढ़कर हैरानी हो रही होगी की 3 इडियट्स फिल्म पहले शाहरूख खान को ऑफर हुई थी।
फिल्म की कहानी लेखक चेतन भगत के नोवल 'फाइव पाइंट समवन' (Five point someone) पर आधारित थी।
फिल्म डारेक्टर राजकुमार हिरानी शाहरूख खान के बड़े फैन रहे हैं। इसलिए 3 इडियट्स फिल्म की स्क्रिप्ट लेकर वो शाहरूख खान के पास पहुंचे।
मगर व्यस्तता (Busy Schedule) होने के कारण शाहरूख ने फिल्म करने से इंकार कर दिया।
फिर इस फिल्म के मुख्य किरदार 'रेंचो' के लिए अमिर खान को चुना गया। इसके बाद फिल्म बड़ी ब्लॉकबास्टर साबित हुई।
2. एक था टाइगर (Ek Tha Tiger)
'एक था टाइगर' मूवी सलमान खान के करियर की हिट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म के डारेक्टर कबीर खान इस फिल्म के लिए शाहरूख खान को लेना चाहते थे।
मगर व्यस्तता (Busy Schedule) होने के कारण ये उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया और फिल्म सलमान खान के पास चली गई।
3. जोधा-अकबर (Jodhaa Akbar)
जोधा-अकबर फिल्म भी उस लिस्ट में शामिल है, जो हिट हुई। शाहरूख खान इस फिल्म को इसलिए नहीं कर पाए क्योंकि वो अपने परिवार के साथ वोकेशन (Vocation) पर गए हुए थे।
मान लीजिए अगर शाहरूख खान इस फिल्म में अकबर का किरदार करते तो पर्दे पर दर्शकों को शाहरूख की एक्टिंग एक अलग ही रूप देखने को मिलता।
4.पद्मावत (Padmavat)
डारेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने अभिनेता रणवीर सिंह को दिग्गज अभिनेताओं के साथ खड़े होने के काबिल बनाया।
इस फिल्म में रणवीर सिंह ने 'अलाउद्दीन खिलजी' का प्रभावी किरदार निभाया। ये किरदार पहले किंग खान को ऑफर हुआ था।
इस किरदार के लिए अभिनेता शाहरूख खान ने ज्यादा फीस की डिमांड की। ये मांग फिल्म के प्रोड्यूसर्स को मंजूर नहीं हुई।
5. रंग दे बसंती (Rang De Basanti)
'रंग दे बसंती' अभिनेता अमिर खान के फिल्मी करियर की हिट फिल्मों में से एक है। ये फिल्म पहले शाहरूख खान को मिली थी।
यहां आपको बॉलीवुड की एक सामान्य बात बता दें कि वर्ष 1993 में बनी 'डर' फिल्म में राहुल का किरदार अमिर खान को ऑफर हुआ था
जो उन्होंने लेने से इंकार कर दिया। फिर ये फिल्म शाहरूख खान को मिल गई और फिल्म दर्शकों को बहुत पसंद आई।
ठीक उसी तरह 'रंग दे बसंती' को शाहरूख ने लेने मना कर दिया। और फिल्म बॉक्स ऑफिस सुपरहिट साबित हुई।
6. मुन्ना भाई एमबीबीएस (Munna Bhai M.B.B.S)
इस फिल्म ने अभिनेता संजय दत्त की बॉलीवुड इंडस्ट्री में वापसी करवाई। ये फिल्म भी शाहरूख खान को मिली थी।
फिल्म के डारेक्टर राजकुमार हिरानी ने फिल्म में शाहरूख खान को पहली पसंद बताया था। और संजय दत्त को 'जहीर' का किरदार मिला था।
इस प्रोजेक्ट को शाहरूख खान ने छोड़ दिया और संजय दत्त को मेन लीड का किरदार मिल गया और फिल्म हिट हो गई।
7. लगान (Lagaan)
सबसे पहले ये फिल्म अमिर खान को मिली थी, लेकिन उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था।
फिर फिल्म के डारेक्टर आशुतोष गोवालिकर ने ये फिल्म शाहरूख खान को ऑफर की। मगर उन्होंने व्यस्तता (Busy Schedule) के कारण इसे रिजेक्ट कर दिया।
शाहरूख खान द्वारा फिल्म को रिजेक्ट किए जाने के बाद फिल्म अभिनेता अमिर खान को फिल्म की स्क्रिप्ट पसंद आई।
फिर अमिर ने ये फिल्म में अभिनय किया। और फिल्म हिट रही। लगान फिल्म भारतीय सिनेमा की क्लासिक फिल्मों में से एक है।
8. कहो ना.... प्यार है (Kaho Naa.. Pyar Hai)
बॉलीवुड कलाकर ऋतिक रोशन ने 'कहो ना.. प्यार है'' फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत थी। पहले ये फिल्म शाहरूख को ऑफर हुई थी।
इस फिल्म के लिए डारेक्टर राकेश रोशन शाहरूख खान और करीना कपूर को कास्ट करना चाहते थे। मगर दोनों ने कुछ अज्ञात वजहों के कारण फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया।
इसके बाद राकेश राकेश रोशन ने नए चेहरे के साथ इस फिल्म को बनाने का फैसला किया और अपने बेटे ऋतिक रोशन को फिल्म पर्दे पर लॉंच किया।
ये भी पढ़ें:-
बाल उड़े मगर अमिताभ, सलमान, कपिल शर्मा समेत इन 10 अभिनेताओं ने हेयर ट्रांसप्लांट से वापस पाये