भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिह रावत (Trivendra singh rawat) ने उत्तराखंड चुनाव 2017 के दौरान निर्वाचन आयोग को दिए गए नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति (Asset) का ब्यौरा दिया है।

वर्ष 2017 में उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डोइवाला विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के दौरान अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया है।

मुख्यमंत्री रावत (Trivendra singh rawat) द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए नामांकन पत्र के मुताबिक, मुख्यमंत्री के पास कुल 1 करोड़ 15 लाख  83 हजार 826 रूपये की संपत्ति है। इन संपत्ति के सॉर्स की जानकारी भी दी गई है।

ये भी पढ़ें: केजरीवाल इतने करोड़ के मालिक हैं

सीएम द्वारा हलफनामे में इंकम टैक्स समेत दी गई जानकारी के मुताबिक, 2016-2017 के बीच उनके पास कुल 3 लाख 48 हजार रूपये की आय थी। इस दौरान उनकी पत्नी की आय 4 लाख 98 हजार 861  रही।

सीएम के पास 80 हजार कैश

सीएम त्रिवेंद्र रावत  के 'इन हैंड मनी' की बात की जाए तो वह 80 हजार रूपये है। इसके अलावा उनकी पत्नी के पास 70 हजार रूपये कैश है। इसके साथ ही 17 लाख 80 हजार 738 रूपये बैंक में जमा है। वहीं, 50 हजार रूपये के शेयर लिए हुए हैं।

मुख्यमंत्री के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 3 लाख 35 हजार रूपये की राशि के जेवरात हैं। सीएम के पास कोई कार नहीं है। उनकी पत्नी के पास एक रॉनाल्ट डस्टर कार है, जिसकी कीमत 8 लाख रूपये है।

uttarakhand cm

सीएम त्रिवेंद्र रावत और उनकी पत्नी के पास कुल 68 लाख रूपये वैल्यू की जमीन है। यानी इन सभी संपत्ति सॉर्स को मिलाकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पास कुल 1 करोड़ 15 लाख 83 हजार 826 रूपये की संपत्ति है।

सीएम द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में साफ कहा गया है कि सीएम रावत पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। सीएम पर 11 लाख 59 हजार 238 रूपये का कर्ज है।

इस हलफनामें में उनके शैक्षणिक बैंकग्राउंड की जानकारी भी दी गई है, जिसके मुताबिक सीएम रावत ने वर्ष 1983 में एमए इतिहास में पोस्ट ग्रैजुएशन किया हुआ है।
 

You Might Also Like