भाजपा नेता नितिन गडकरी (Nitin Gadkari ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान निर्वाचन आयोग को दिए गए नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति (Asset) का ब्यौरा दिया है।

पिछले वर्ष 2019 में आम चुनाव में बीजेपी के दिग्गज नेता नितिन गडकरी ने नागपुर संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के दौरान अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया।

भाजपा नेता द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए नामांकन पत्र के मुताबिक, उनके पास कुल 18 करोड़ 79 लाख 16 हजार 75 रूपये की संपत्ति है। इन संपत्ति के सॉर्स की जानकारी भी दी गई है।

बीजेपी सांसद द्वारा हलफनामे में इंकम टैक्स समेत दी गई जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2013-2014 के बीच उनके पास कुल 2 लाख 66 हजार 390 रूपये की आय थी, जो वर्ष 2017-2018 के दौरान बढ़कर 6 लाख 40 हजार 70 रूपये हो गई।

इसके अलावा गडकरी की पत्नी की आय वर्ष 2013-2014 के दौरान 4 लाख 69 हजार 380 रूपये थी, जो वर्ष 2017-2018 में बढ़कर 39 लाख 42 हजार 310 रूपये हो गई। नितिन गडकरी के पास 8 लाख 75 हजार 380 रूपये की एचयूएफ राशि है।

नितिन गडकरी के पास 10 हजार कैश

Nitin gadkari

बीजेपी सांसद नितिन गडकरी के 'इन हैंड मनी' की बात की जाए तो वह 10 हजार 750 रूपये है। इसके साथ ही उनकी पत्नी के पास 18 हजार 500 रूपये कैश है और दोनों के पास 25 हजार 500 रूपये कैश एचयूएफ के तौर पर है।

इसके अलावा 21 लाख 85 हजार 284 रूपये की राशि बैंक में जमा है। उन्होंने 13 लाख 68 हजार 397 रूपये के शेयर लिए हुए हैं। 

ये भी पढ़ें: वित्त मंत्री सीतारमण इतने करोड़ की मालकिन हैं

उन्होंने 10 लाख 605 रूपये की एलआईसी ली हुई है। उनके पास 2 हजार रूपये की पोस्टल सेविंग है।

भाजपा सांसद के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 53 लाख 61 हजार 630 की राशि के जेवरात हैं। उनके पास कुल 6 वाहन हैं, जिनकी वैल्यू 46 लाख 76 हजार 609 रूपये है।

वहीं, उनके पास 16 करोड़ 51 लाख 70 हजार 300 रूपये की वैल्यू की जमीन भी है। इसके अलावा उन्होंने 80 लाख 96 हजार 500 रूपये का पर्सनल लोन दिया हुआ है।

यानी इन सभी संपत्ति सॉर्स को मिलाकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के पास कुल 18 करोड़ 79 लाख 16 हजार 75 रूपये की संपत्ति है।

गडकरी द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में साफ कहा गया है कि उन पर 4 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गडकरी पर 4 करोड़ 7 लाख 29 हजार 55 रूपये का कर्ज है।

इस हलफनामें में उनके शैक्षणिक बैंकग्राउंड की जानकारी भी दी गई है, जिसके मुताबिक भाजपा नेता नितिन गडकरी ने वर्ष 1982 में नागपुर विश्वविद्यालय से एलएलबी किया।

You Might Also Like