केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी इतने करोड़ की मालकिन हैं
पिछले वर्ष 2019 में आम चुनाव में बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के दौरान अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया।
भाजपा नेत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने लोकसभा चुनाव 2019 के दौरान निर्वाचन आयोग को दिए गए नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति (Asset) का ब्यौरा दिया है।
पिछले वर्ष 2019 में आम चुनाव में बीजेपी नेत्री स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश की अमेठी संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के दौरान अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया।
केंद्रीय मंत्री द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए नामांकन पत्र के मुताबिक, उनके पास कुल 11 करोड़ 10 लाख 99 हजार 609 रूपये की संपत्ति है। इन संपत्ति के सॉर्स की जानकारी भी दी गई है।
बीजेपी सांसद द्वारा हलफनामे में इंकम टैक्स समेत दी गई जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2013-2014 के बीच उनके पास कुल 25 लाख 65 हजार 610 रूपये की आय थी, जो वर्ष 2017-2018 के दौरान बढ़कर 46 लाख 59 हजार 714 रूपये हो गई।
वहीं, स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के पति की आय वर्ष 2013-2014 में 33 लाख 73 हजार 916 रूपये थी, जो वर्ष 2017-2018 में बढ़कर 1 करोड़ 22 लाख 73 हजार 120 रूपये हो गई।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी व उनके पति के पास कुल 7 करोड़ 28 लाख वैल्यू की जमीन है। ईरानी के पास कोई कैश राशि नहीं है।
ये भी पढ़ें: अमित शाह इतने करोड़ के मालिक हैं
इसके साथ ही उनकी कोई भी राशि बैंक में जमा नहीं है। उन्होंने एलआईसी भी नहीं ली हुई है। मगर उनके पास 3 करोड़ 82 लाख 99 हजार 609 रूपये वैल्यू की दूसरी चीजें हैं।
भाजपा सांसद के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास कोई जेवरात नहीं हैं। उनके पास कोई गाड़ी नहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने कोई लोन नहीं लिया हुआ है।
यानी इन सभी संपत्ति सॉर्स को मिलाकर स्मृति ईरानी के पास कुल 11 करोड़ 10 लाख 99 हजार 609 रूपये की संपत्ति है।
ईरानी द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में साफ कहा गया है कि उन पर कोई भी आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। केंद्रीय मंत्री पर कोई कर्ज नहीं है।
इस हलफनामें में उनके शैक्षणिक बैंकग्राउंड की जानकारी भी दी गई है, जिसके मुताबिक ईरानी ने 12वीं पास की हुई है।