गोल्ड लोन क्या है? (What is Gold Loan)

आपने गाँवों में सुना होगा कि किसी गरीब किसान ने अपने गहने किसी साहूकार के यहाँ गिरवी रख के पैसे लिए और फिर पैसे न जमा कर पाने की वजह से साहूकार ने गहने जब्त कर लिए। पहले जमाने जहाँ साहूकार गहनों पर लोन देते थे अब बैंक भी उसी तरह से लोन देने लगे हैं। इसे गोल्ड लोन कहा जाता है। 

 जिस तरह से सामान्य लोन होता है उसी तरह से गोल्ड लोन भी होता है।

गोल्ड लोन के तहत लोन लेते समय 'सिक्योरिटी' गोल्ड ही रहती है। सामान्य लोंन में प्रोपर्टी, जमीन जायदाद या बैंक एकाउंट में जमा पैसे सिक्योरिटी होते हैं। 

गोल्ड लोन के लिए शर्ते (Rules for Gold Loan)

- अगर लोन लेते समय गहने की बाजार कीमत 1 लाख रुपये है तो बैंक आपको सिर्फ 75 हज़ार रुपये ही लोन देगा। 

- लोन की रक़म को आप एक बार में या हर महीने क़िस्त में जमा कर सकते हैं। 

- गोल्ड पर लोन देने वाले बैंक ब्याज भी वसूलते हैं। 

- बैंक गोल्ड की क्वालिटी को भी जांचता है। 

- सामान्यतः यह ब्याज सालाना होता है। 

- गोल्ड लोन लेते समय आपको अपनी ज्वेलरी की कीमत बाजार में पता कर लेनी चाहिए। 

- गोल्ड लोन बैंक तो देते ही हैं साथ ही साथ NBFCs कम्पनी भी देती है। 

NBFCs क्या है (What is NBFCs)

NBFC का पूरा नाम नॉन बैंकिंग फ़ाइनैन्शियल कंपनी होता है।  ऐसी कंपनी जो गोल्ड ज्वेलरी पर लोन देती है और उनका बैंक से कोई ताल्लुक नहीं होता है उसे NBFCs कहा जाता है। जैसे मुथूट फायनेंस, मणिपुरम गोल्ड लोन, और बजाज फिनसर्व आदि। 

Read This: इस तरह से जानें भारत की टॉप 3 सबसे अच्छी टर्म इंश्योरेंस कंपनियों के बारें, 6 पॉइंट्स हिंदी में

गोल्ड लोन पर कितना ब्याज लगता है (Interest rates on Gold Loans )

यह लोन देने वाले बैंक और कंपनी पर निर्भर करता है। सामान्यतः सालाना 7% से 15% के बीच गोल्ड लोन पर ब्याज दर वसूला जाता है। कई प्राइवेट बैंक ब्याज दर के अलवा प्रोसेसिंग फीस भी वसूल करते हैं। सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया सबसे कम ब्याज दर पर गोल्ड लोन देता है। इसलिए यह हमेशा सलाह दी जाती है कि गोल्ड लोन लेने से पहले हमेशा ब्याज दर को जरूर चेक कर लें। 

लोन की राशि न चुकाने पर होने वाला परिणाम 

अगर आपने गोल्ड पर निश्चित समय के लिए लोन लिया और आपने तय समय में लोन के पैसे नहीं लौटाए तो बैंक पहले आपको नोटिस देगा और आपको याद दिलायेगा कि आपको ब्याज सहित कितना पैसा चुकाना है। अगर फिर भी आप लोन के पैसे को नहीं चुकाते हैं तो बैंक आपके गोल्ड ज्वेलरी को बेच कर जो पैसा पायेगा उससे लोन की मूल राशि और ब्याज की राशि वसूल करेगा। 

सबसे सस्ते ब्याज दर पर गोल्ड लोन देने वाले बैक (Banks who provide lowest interest rate on Gold Loan)

अगर आप गोल्ड लोन लेने की सोच रहे हैं, तो आज हम देश के कुछ प्रमुख बैंकों और एनबीएफसी द्वारा पेश किए जा रहे ऑफर के बारे के बारे में बताएँगे। हमने नीचे दी गई तालिका में हर लोने देने वाले बैंक के लिए 2 वर्षों के लिए लिए गए 1 लाख रुपये के गोल्ड लोन पर ईएमआई और ब्याज दर को दर्शाया है।

Lowest Gold-loan-interest-rates-chart

You Might Also Like