What is term insurance in Hindi

क्या आप अपनी जिंदगी को सुरक्षित बनाना चाहते हैं? क्या आप चाहते हैं कि दुर्भाग्यवश आपको कुछ होने पर आपका परिवार आर्थिक रूप से सुरक्षित रहे?  क्या आप यह चाहते हैं कि आपको कोई बीमारी या एक्सीडेंट में घायल हो जाने पर इलाज के लिए पैसे मिले? अगर इन सवालों का जवाब हा हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसी पालिसी के बारें में बताएँगे जिससे आप अपने परिवार को सुरक्षित रख सकते हैं। आइये इस बारें में विस्तार से जानते हैं। 

 

विषय सूची: What is Term Insurance | Best Term Insurance company in India | Rule of Term Insurance | life cover of Term Insurace | Benefits of Term Insurance | How to take Term Insurance

अगर आप चाहते हैं कि आपके न रहने पर या आपके अपाहिज हो जाने पर आपका परिवार आर्थिक रूप से संतुष्ट रहे तो इसके लिए आपको इंश्योरेंस पालिसी करानी होगी। इस पालिसी के तहत आपने जितनी उम्र तक की पालिसी ली होगी और जितने रूपये की पालिसी ली होगी आपके न रहने पर उतना पैसा आपके परिवार को मिलेगा। इस तरह की पालिसी में सबसे प्रमुख पालिसी 'टर्म इन्शोयोरेंस पालिसी (Term Insurance Policy)' है।


टर्म इंश्योरेंस बाजार में सबसे लोकप्रिय इंश्योरेंस स्कीम में  में से एक है। आपने कभी न कभी टर्म इंश्योरेंस के बारें में जरूर सुना होगा। टर्म इंश्योरेंस आपके परिवार के लिए एक सुरक्षा योजना है। यह आपके दुर्भाग्यपूर्ण मौत के मामले में आपके परिवार की वित्तीय जरूरतों का ख्याल रखने के लिए एक निश्चित राशि का भुगतान करता है। क्या आप अपने परिवार के अकेले कमाने वाले हैं? इस सवाल के बारे में सोचने के लिए एक मिनट निकालें - अगर आपको जल्द ही कुछ हो जाए तो आपका परिवार क्या करेगा? आपके बच्चे की शिक्षा और भविष्य के बारे में क्या? आपकी अनुपस्थिति में आपका परिवार कैसे चलेगा? यह वह जगह है जहां एक टर्म इंश्योरेंस प्लान आपके बचाव में आएगा! 

टर्म इंश्योरेंस क्या है ( What is term Insurance)


जैसा कि नाम से पता चलता है, टर्म इंश्योरेंस एक प्रकार की इंश्योरेंस पालिसी है। लेकिन यह इंश्योरेंस अन्य इंश्योरेंस प्लान से अलग होता है। टर्म इंश्योरेंस में मौत  के बाद परिवार को पैसे दिए जाते हैं इसके लिए टर्म इंश्योरेंस लेने वाले को प्रीमियम (एक निश्चित धनराशि हर महीने भुगतान की जाने वाली) अदा करना पड़ता है।

टर्म लाइफ इंश्योरेंस के बारे में (About Term Life Insurance) 

पॉलिसी की शुरुआत के दौरान समय यह तय किया जाता है कि आपको अपनी उम्र में कब तक यह टर्म इंश्योरेंस लेना है। जब तक आप टर्म इंश्योरेंस लेंगे उसके दरम्यां आपकी मृत्यु होने पर ही आपको इंश्योरेंस का पैसा मिलेगा। यह केवल पॉलिसीधारक पर लागू होता है, और मृत्यु के बदले पैसे का लाभ का भुगतान उसके परिवार के सदस्यों/नामित/लाभार्थी को दिया जाता है। डेथ बेनिफिट वह भुगतान है जो पॉलिसी आपके निधन के बाद आपके परिवार को प्रदान करेगी।

आपको बेहतर ढंग से समझने में मदद करने के लिए हम यहाँ एक उदाहरण लेते है: मान लीजिये अमित के दो बच्चे हैं। अमित ने एक टर्म प्लान खरीदा है जो 1 करोड़ रूपये का है और पॉलिसी 60 वर्ष की आयु तक की है। अगर अमित को 60 वर्ष की आयु तक कुछ भी होता है, तो उसके परिवार को  1 करोड़ रुपये की राशि का भुगतान इंश्योरेंस कंपनी द्वारा किया जायेगा। 


टर्म लाइफ इंश्योरेंस के लिए जरूरी शर्ते (Rule of Term Life Insurance)

- जब आप कोई भी टर्म इंश्योरेंस प्लान लेते हैं तो इसके बदले आपको हर महीने प्रीमियम जमा करना होता है। यह प्रीमियम राशि कितनी होगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि आपने कितने रूपये का टर्म इंश्योरेंस लिया है। मसलन अगर आपने 50 लाख रूपये का टर्म इंश्योरेंस लिया है तो आपको हर महीने लगभग 500 से 700 रूपये प्रीमियम के रूप में जमा करना होगा। यह अलग-अलग पालिसी कंपनियों के लिए अलग-अलग हो सकती है। 

- टर्म इंश्योरेंस में एक बात जान लेना बहुत जरूरी है कि इसमें जो प्रीमियम आप जमा करते हैं अगर जितनी उम्र का आपने टर्म इंश्योरेंस लिया है, वह समय पूरा हो जाताहै तो आपको कोई भी धनराशि नहीं मिलेगी। केवल आपकी मौत के बाद ही आपको यह धनराशि आपके परिवार को मिलेगी। अगर आपको कुछ नहीं होता है तो आपको एक भी रूपए कंपनी की तरफ से नहीं मिलेगा। 

- टर्म इंश्योरेंस लेते समय आप इसके साथ राइडर भी ले सकते हैं। ये राइडर किसी बीमारी, एक्सीडेंट के समय अपाहिज हो जाने या अन्य कोई समस्या होने पर आपके जिन्दा रहते हुए भी आपको पैसा देते हैं। जैसे अगर आपने टर्म इंश्योरेंस लेते समय एक्सीडेंट डिसेबिलिटी का राइडर लिया है तो आप जब एक्सीडेंट के बाद काम करने के लायक नहीं रहेंगे तो आपको एक निश्चित राशि इंश्योरेंस कम्पनी से मिलेगी। राइडर में जितनी ज्यादा राशि आप निश्चित करेंगे आपका प्रीमियम उतना ही ज्यादा होगा। 


- इंश्योरेंस लेते समय अगर आपको कोई स्वास्थ्य समस्या नहीं रहेगी तो आपका प्रीमियम कम रहेगा। 

- अगर आप तम्बाकू या शराब का सेवन नहीं करते हैं तो आपका प्रीमियम भी सबसे कम रहेगा। 

  सबसे अच्छा लाइफ इंश्योरेंस (Best Life Insurance)

 
कौन सी कंपनी सबसे ज्यादा अच्छा लाइफ इंश्योरेंस प्रदान करती है यह कई चीजों पर निर्भर करता है। जो निम्न है। 

- कौन सी कंपनी सबसे ज्यादा इंश्योरेंस क्लेम को पास करती है। 

- कौन सी कंपनी सबसे कम इंश्योरेंस क्लेम को रिजेक्ट करती है। 

- कौन सी कंपनी सबसे ज्यादा राशि वाले क्लेम को पास करती है। 

- किस कंपनी के पास सबसे ज्यादा इंश्योरेंस के पैसे हैं। 

ऊपर बताये गए जिन तथ्यों को कम्पनियाँ अमल में लाती है वही सबसे अच्छी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी होती है। 

आज हम आपको भारत की 3 सबसे अच्छी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (top 3 life insurance companies in india) के बारें में बताएँगे। 

1- पहले नम्बर पर सरकारी इंश्योरेंस कंपनी 'एलआईसी (LIC) आती है। LIC में लोगों का विश्वास भी है और लोग सबसे ज्यादा बीमा इसी कंपनी से खरीदते हैं। 

2- सबसे अच्छी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (best life insurance companies in india) के मामले में दूसरे नम्बर पर एचडीएफसी (Hdfc Term Insurance) कंपनी आती है। 

3-  भारत में टॉप प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (top private life insurance companies in india) की लिस्ट में तीसरे नम्बर पर टाटा एआईए (TATA  AIA) आती है। 

टर्म लाइफ इंश्योरेंस के फायदे (Benefits of Term Insurance Plan)

अगर आप टर्म इंश्योरेंस प्लान लेते हैं तो इसमें आपको कई सारे लाभ मिल सकते हैं, जो निम्न है:

प्रीमियम की कम लागत - टर्म इंश्योरेंस प्लान की सबसे अच्छी विशेषता यह है कि आप सस्ता प्रीमियम पर एक बड़ा कवर प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही जितनी जल्दी आप टर्म इंश्योरेंस खरीदते खरीदते हैं, उतना ही कम आपको प्रीमियम चुकाना होता हैं।

फुल लाइफ  कवर - टर्म प्लान 100 वर्ष की आयु तक कवरेज के विकल्प भी देते हैं। इसे संपूर्ण जीवन बीमा योजना के रूप में जाना जाता है।

वित्तीय सुरक्षा - आपके परिवार को बीमाकर्ता से नियमित भुगतान के रूप में या आपकी मृत्यु के मामले में एकमुश्त राशि प्राप्त होगी। भुगतान आपके परिवार की जरूरतों का ख्याल रखेगा।

टैक्स में लाभ - टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए भुगतान किए गए प्रीमियम और मृत्यु पर प्राप्त धन आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 80C और धारा 10(10D) के तहत टैक्स में छूट प्रदान करते हैं।

राइडर विकल्प - आप अपने मौजूदा टर्म इंश्योरेंस प्लान के लिए कई राइडर भी ले सकते हैं जैसे कि टर्मिनल इलनेस कवर, क्रिटिकल इलनेस कवर, एक्सीडेंटल डेथ बेनिफिट, प्रीमियम की छूट, डेली हॉस्पिटल कैश, पर्सनल एक्सीडेंट कवर, आंशिक / स्थायी विकलांगता कवर, और भी बहुत कुछ।  राइडर्स लेने पर आपको एक अतिरिक्त प्रीमियम की राशि चुकानी पड़ सकती है। 

Facts About Term Insurance

  • आप टर्म इंश्योरेंस डायरेक्ट पालिसी कंपनी से चुन सकते हैं या पालिसी बाजार जैसी कंपनियों से भी टर्म प्लान खरीद सकते हैं। टर्म इंश्योरेंस आप ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। आप ऑफ़लाइन भी टर्म प्लान किसी इंश्योरेंस एजेंट से भी खरीद सकते हैं। हालांकि अगर आप ऑफ़लाइन टर्म इंश्योरेंस प्लान खरीदते हैं तो आपको ज्यादा पैसे चुकाने पड़ सकते हैं। 
  • ऑनलाइन टर्म इंश्योरेंस खरीदने पर आपको सिर्फ प्रीमियम की राशि ही चुकानी पड़ती है। 
  • अगर आप किसी थर्ड पार्टी जैसे पालिसी बाजार या अन्य किसी कंपनी के जरिये कोई टर्म प्लान खरीदते हैं तो आपके परिवार को क्लेम के समय ये कम्पनियाँ मदद भी करती है। इसके बदले ये कम्पनियाँ कोई पैसे भी नहीं लेती है। 
  • टर्म इंश्योरेंस खरीदते समय आपको सभी जरूरी चीजों को पढ़ लेना चाहिए। कंपनी की सभी टर्म और कंडीशन के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए। 

You Might Also Like