भाजपा नेत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने राज्यसभा चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग को दिए गए नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति (Asset) का ब्यौरा दिया है

वर्ष 2016 में कर्नाटक से राज्यसभा सांसद चुने जाने से पहले निर्मला सीतारमण ने चुनाव आयोग को नामांकन पत्र दिया। सीतारमण वर्ष 2016-2022 तक राज्यसभा सांसद चुनी गई हैं।

सीतारमण द्वारा चुनाव आयोग को सौंपे गए नामांकन पत्र के मुताबिक, उनके पास कुल 2 करोड़ 74 लाख 95 हजार 222 रूपये की संपत्ति है। इन संपत्ति के सॉर्स की जानकारी भी दी गई है।

बीजेपी सांसद द्वारा हलफनामे में इंकम टैक्स समेत दी गई जानकारी के मुताबिक, वर्ष 2014-2015 के बीच उनके पास कुल 7 लाख 71 हजार 180 रूपये की आय थी। इस दौरान उनके पति की आय 8 लाख 22 हजार 59 रूपये रही।

वित्त मंत्री के पास 27 हजार कैश

Nirmala Sitharaman

बीजेपी राज्यसभा सांसद निर्मला सीतारमण के 'इन हैंड मनी' की बात की जाए तो वह 27 हजार रूपये है। इसके साथ ही उनके पति के पास 42 हजार 600 रूपये कैश है। 9 हजार 200 रूपये की राशि डिपेंडेंट के तौर पर है।

इसके अलावा 8 लाख 44 हजार 935 रूपये की राशि बैंक में जमा है। उन्होंने कोई एलआईसी नहीं ली हुई है। उन्होंने 3 लाख 15 हजार रूपये के शेयर खरीदे हुए हैं। उन्होंने 23 लाख 72 रूपये का पर्सनल लोन दिया हुआ है।

ये भी पढ़ें: मोदी इतने करोड़ के मालिक हैं

भाजपा सांसद के हलफनामे के मुताबिक, उनके पास 12 लाख 52 हजार 500 रूपये की राशि के जेवरात हैं। उनके पास कुल 3 वाहन हैं, जिनकी वैल्यू 11 लाख 57 हजार 787 रूपये है।

वहीं, उनके पास 2 करोड़ 14 लाख 74 हजार रूपये की वैल्यू की जमीन भी है। यानी इन सभी संपत्ति सॉर्स को मिलाकर सीतारमण के पास कुल 2 करोड़ 74 लाख 95 हजार 222 रूपये की संपत्ति है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में साफ कहा गया है कि उन पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। उन पर 1 करोड़ 11 लाख 69 हजार 292 रूपये का कर्ज है।

इस हलफनामें में उनके शैक्षणिक बैंकग्राउंड की जानकारी भी दी गई है, जिसके मुताबिक भाजपा नेत्री निर्मला सीतारमण ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से वर्ष 1984 में पोस्ट ग्रैजुएशन किया।

You Might Also Like