प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग को दिए गए नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया है।

PM Modi Asset in Hindi |

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से लगातार दूसरी बार सांसद चुने गए हैं। यहां से चुनाव लड़ने के दौरान उन्होंने अपनी कुल संपत्ति का खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें: सीएम योगी इतने करोड़ के मालिक हैं

चुनाव आयोग को सौंपे गए नामांकन पत्र के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी के पास कुल 2 करोड़ 51 लाख 36 हजार 119 रूपये की संपत्ति है। इन संपत्ति के सॉर्स की जानकारी भी दी गई है।

5 साल में दोगुनी हुई राशि

पीएम मोदी द्वारा हलफनामे में इंकम टैक्स समेत दी गई जानकारी के मुताबिक, 2013-2014 के बीच उनके पास कुल 9 लाख 69 हजार 711 रूपये की राशि थी।

जो 2017-2018 के दौरान बढ़कर 19 लाख 92 हजार 520 रूपये हो गई। यह जानकारी वित्तीय वर्ष की है।

पीएम के पास कुल 38 हजार रूपये कैश

पीएम मोदी के 'इन हैंड मनी' की बात की जाए तो वह 50 हजार से भी कम है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास कुल 38 हजार 750 रूपये की कैश राशि मौजूद है।

इसके अलावा 1,27,85,717 रूपये की राशि बैंक में जमा है। उन्होंने 20 हजार के एल एंड टी इंफ्रास्ट्रकचर में शेयर लिए हुए हैं। 7,61,466 की रूपये की राशि पोस्टल सेविंग में है।

1,90,347 रूपये की राशि पीएम के पास एलआईसी के तौर पर है। वहीं, 1,13,800 रूपये की राशि के जेवरात हैं। पीएम के पास गांधीनगर में 1,10,00,000 की वैल्यू की जमीन है।

यानी इन सभी इंकम सॉर्स को मिलाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुल 2,51,36,119 रूपये की संपत्ति है।

पीएम मोदी द्वारा चुनाव आयोग को दिए गए हलफनामे में साफ कहा गया है कि पीएम पर कोई आपराधिक मुकादमा नहीं चल रहा है। 

इस हलफनामें में उनके शैक्षणिक बैंकग्राउंड की जानकारी भी दी गई है, जिसके मुताबिक पीएम मोदी ने 1978 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बीए (ग्रेजुएशन) किया और 1983 में गुजरात विश्वविद्यालय से एमए (पोस्ट ग्रेजुएशन) किया।

You Might Also Like